फिल्म रैप में जानें मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख खान लॉस एंजिलिस में अपने प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी उनकी नाक पर चोट लग गई. दूसरी ओर मचअवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अफसोस रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की दमदार केमिस्ट्री ट्रेलर में नहीं दिखी है. 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी के करियर में एक और हिट जुड़ने का चांस काफी बढ़ गया है.
Shah Rukh Khan Accident: शाहरुख खान हुए जख्मी, यूएस में शूट के दौरान नाक पर लगी चोट
इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया है कि शाहरुख लॉस एंजिलिस में अपने प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी उनकी नाक पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं है. लेकिन शाहरुख या उनकी टीम की तरफ से एक्टर के एक्सीडेंट को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.
मचअवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अफसोस रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की दमदार केमिस्ट्री ट्रेलर में नहीं दिखी है. इस मूवी के साथ करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. देखते हैं फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी.
'सत्यप्रेम की कथा' को सोमवार के दिन लगा झटका, आई गिरावट, आगे कैसा होगा हाल?
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पहले वीकेंड तो थिएटर्स में सॉलिड कलेक्शन के साथ डटी रही. अब फिल्म के मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. पांचवें दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई है. लेकिन क्या अब 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए आगे की राह मुश्किल है? आइए बताते हैं.
टॉप एक्ट्रेसेज की लीग में पहुंचीं कियारा, लॉकडाउन के बाद दीं सबसे ज्यादा कामयाब फिल्में!
'सत्यप्रेम की कथा' के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी के करियर में एक और हिट जुड़ने का चांस काफी बढ़ गया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई की है. अपने डेब्यू के बाद से इंडस्ट्री में बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रगल कर रहीं कियारा, अब टॉप एक्ट्रेसेज में गिने जाने की दावेदार बन रही हैं.
नहीं टिकी तीसरी शादी, 10 साल बाद साउथ के सुपरस्टार ने लिया पत्नी से तलाक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ स्टार पवन कल्याण अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा से अलग हो चुके हैं. एक ओर जहां पवन इंडिया में अपनी लाइफ में बिजी हैं. अन्ना बच्चों संग सिंगापुर में रह रही हैं.
aajtak.in