करण जौहर के डायरेक्शन में बनी मचअवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के रोमांस, इमोशंस और एंटरटेनमेंट के सभी मसालों से भरपूर ये ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इसमें आपको रणवीर-आलिया के बीच कोई खास केमिस्ट्री नहीं दिखेगी. जैसा कि आपने पोस्टर्स और गानों में देखा होगा.
फैंस को पसंद आए रॉकी और रानी?
रणवीर-आलिया का ट्रेलर में इंट्रो सीन सॉलिड बनाने की कोशिश पूरी हुई है. लेकिन दोनों की ओवरएक्टिंग ने इसे बर्बाद कर दिया. ऐसा लगा जैसे किसी ने दोनों को चिल्लाने का टास्क दिया है. रणवीर-आलिया दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. पर उनका क्लास एक दूसरे से मैच नहीं करता. उनकी शादी में बड़ा पेंच फंसा है परिवार को लेकर. फिर आता है कहानी में असली ट्विस्ट.
रणवीर और आलिया शादी से पहले एक दूसरे के घर में तीन महीने रहने का फैसला करते हैं. कहानी में कई सारे मोड़ आते हैं. दोनों के अलग स्टैंडर्ड से फैमिली वाकिफ होती है. उन्हें लगता है ये रिश्ता मुमकिन नहीं. जया बच्चन का एक डायलॉग है जिसमें वो कहती हैं- इन दोनों की प्रेम कहानी की औकात मैंने नहीं दिखाई तो मेरा नाम भी धनलक्ष्मी नहीं.
अंत में रणवीर-आलिया को भी उनके बीच फर्क का एहसास होता है और ये रिश्ता खत्म हो जाता है. तो क्या रणवीर-आलिया की शादी नहीं होगी? क्या उनकी लव स्टोरी अधूरी रह जाएगी? ये सभी जवाब आपको फिल्म रिलीज के बाद मिलेंगे.
देखें ट्रेलर...
3 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर में सबसे ज्यादा फुटेज रणवीर-आलिया को मिली है. लेकिन जया बच्चन और धर्मेंद्र अपने चंद सेकंड के सीन में वो कर गए जो लीड कपल नहीं कर पाया. जया और धर्मेंद्र आपका दिल जीत लेंगे.
ट्रोल हुआ ट्रेलर
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. फैमिली ड्रामा पर बनी फिल्म का कंटेंट कुछ लोगों को इंप्रेस कर रहा है. वहीं कुछ लोगों को इस ट्रेलर ने निराश किया है. उन्होंने करण जौहर की मूवी को चीप और आउटडेटेड बताया है. उनका कहना है रणवीर की ये फिल्म भी पिटेगी. आलिया की ओवर एक्टिंग पर तंज कसा है. देखें कुछ ट्विटर रिएक्शंस...
आलिया की शिफॉन साड़ी ट्रेंड में
फिल्म में आलिया का ट्रैडिशनल लुक फैशन इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक बना हुआ है. फिर से शिफॉन साड़ियों का ट्रेंड शुरू करने का क्रेडिट आलिया भट्ट और करण जौहर को ही जाता है. कश्मीर की वादियों में कड़कड़ाती ठंड के बीच शूट हुए गाने तुम क्या मिले में आलिया ने दर्जनों शिफॉन साड़ियां पहनी हैं. आलिया के लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. ये गाना एक्ट्रेस ने बेटी राहा के पैदा होने के 4 महीने बाद शूट किया था. गाने में वो पहले की तरह स्लिम लगी हैं. उन्हें देखकर कोई नहीं कहेगा वो न्यू मॉम हैं. क्योंकि उनका डिलीवरी फैट जरा भी नजर नहीं आता.
ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र अहम रोल में दिखेंगे. इस मूवी के साथ करण जौहर 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे हैं. उम्मीद है करण की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए.
aajtak.in