करवा चौथ पर वायरल सपना चौधरी का 2 साल पुराना गाना, दिखा ब्राइडल अवतार

सपना चौधरी के इस सॉन्ग का नाम- मेरा चांद/घूंघट को ओट है. ये एक हरियाणवी गाना है, जो कि सपना चौधरी और नवीन नारु पर फिल्माया गया है. इस गाने को राज मवर ने गाया है.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

देशभर में करवा चौथ की धूम है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी करवा चौथ का जश्न जोर शोर से मना रहे हैं. वहीं करवा चौथ के मौके पर इंटरनेट सेंसेशन सपना चौधरी का पुराना गाना वायरल हो रहा है. ये गाना 2018 में रिलीज हुआ था. लेकिन अब करवा चौथ के समय सोशल मीडिया पर सपना का ये गाना छाया हुआ है.

Advertisement

करवा चौथ पर वायरल सपना चौधरी का ये गाना
सपना चौधरी के इस सॉन्ग का नाम- मेरा चांद/घूंघट को ओट है. ये एक हरियाणवी गाना है, जो कि सपना चौधरी और नवीन नारु पर फिल्माया गया है. इस गाने को राज मवर ने गाया है. मेरा चांद म्यूजिक वीडियो को रिलीज के वक्त भी काफी तारीफ मिली थी. गाने ने धूम मचा दी थी. शादी और पार्टियों में ये गाना खूब चला था. आज 2 साल बाद भी सपना चौधरी का ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है. देखें वीडियो...

इस गाने में सपना का ब्राइडल अंदाज देखने को मिलता है. दुल्हन के अवतार में सपना चौधरी खूबसूरत लग रही हैं. शादी के सीक्वेंस से इस गाने की शुरुआत होती है. गाने में सपना और नवीन की केमिस्ट्री शानदार बन पड़ी है. मेरा चांद गाने में सपना का शानदार डांस भी देखने को मिलता है. करवा चौथ पर अगर किसी पति को अपनी पत्नी को गाना डेडिकेट करना हो तो, ये गाना परफेक्ट चॉइस है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें सपना चौधरी की तो अब वे रियल लाइफ में भी शादीशुदा हैं. सपना चौधरी ने पिछले दिनों बेटे को जन्म दिया है. सपना चौधरी के गाने और म्यूजिक वीडियो फैंस के बीच फेमस हैं. वे बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. सपना चौधरी हरियाणा की बड़ी स्टार हैं. सपना इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ और पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement