तलाक के बाद Samantha-Naga का हुआ आमना-सामना, एक-दूसरे से बचाई नजर

हाल ही में एक्स-कपल एक ही जगह पर शूटिंग करते नजर आए. मगर दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाना बेहतर समझा. दोनों ने अपना-अपना काम किया इसके बाद वे वापस लौट गए. दोनों एक-दूसरे से नजरें चुराते नजर आए.

Advertisement
समांथा और नागा समांथा और नागा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • समांथा-नागा ने की एक जगह पर शूटिंग
  • मगर एक-दूसरे से नहीं किया इंटरैक्ट

साउथ इंडस्ट्री में समांथा और नागा चैतन्य की जोड़ी अब टूट चुकी है. दोनों ने आपसी सहमति से डिवोर्स ले लिया है और उसकी प्रोसीडिंग्स अभी जारी हैं. दोनों ने ये कहा था कि भले ही वे अलग हो गए हैं मगर वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं. मगर ऐसा प्रतीत तो नहीं हो रहा है. हाल ही में एक्स-कपल एक ही जगह पर शूटिंग करते नजर आए. मगर दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाना बेहतर समझा. दोनों ने अपना-अपना काम किया इसके बाद वे वापस लौट गए. दोनों एक-दूसरे से नजरें चुराते नजर आए. 

Advertisement

एक-दूसरे को फेस करने से बचते नजर आए समांथा-नागा

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले हफ्ते समांथा और नागा चैतन्य अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले से हैदराबाद के रमनायडू स्टूडियो गए हुए थे. दोनों इस दौरान एक-दूसरे से आंख चुराते नजर आए. समांथा जहां एक तरफ अपनी अपकमिंग फिल्म यशोदा की शूटिंग में बिजी थीं वहीं नागा फिल्म Bangarraju की शूटिंग के सिलसिले में स्टूडियो पहुंचे थे. इस मूवी में वे अपने पिता संग काम कर रहे हैं.

 

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने अपनी टीम को भी इन्फॉर्म कर दिया था कि दोनों का टकराव शूटिंग स्टूडियो पर ना हो सके. दोनों ने बिना एक-दूसरे को डिस्टर्ब किए हुए अपनी-अपनी शूटिंग पूरी की और घर की ओर चलते बने. दोनों अलग होने के बाद से अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को कपल ने डिवोर्स की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद नागा के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी काफी दुखी नजर आए थे. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा था. 

Advertisement

सेक्सी होना अलग लेवल का हार्ड वर्क है, क्यों एक्ट्रेस Samantha prabhu ने कहा?

चौथी सालगिरह से 4 दिन पहले हुए अलग

समांथा और नागा ने 3 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी की थी. शादी की चौथी सालगिरह से ठीक 4 दिन पहले ही कपल हमेशा के लिए अलग हो गए. दोनों के फैंस को इस बात से काफी दुख पहुंचा. समांथा ने अपने सरनेम से अक्किनेनी भी हटा दिया और वापस रुथ प्रभु जोड़ लिया. समांथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अब वे अपने डिवोर्स के सवालों से ऊब गई हैं और अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement