गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर दो बार हुई सेंधमारी ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है. हर कोई इसी उधेड़बुन में है कि इतने कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद ये घुसपैठ हुई कैसे? इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन, 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कह रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.
'धज्जियां उड़ा दूंगा...' बेटे अहान को फिल्मों से निकाला, पिता सुनील शेट्टी का फूटा गुस्सा
एक्टर सुनील शेट्टी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे. उनकी फिल्म 'केसरी वीर' थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. वो इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
सुबह 3 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची, डोरबेल बजाकर कहा सलमान खान ने बुलाया है... एक्टर की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली ईशा कौन?
आरोपी ईशा छाबड़िया 36 साल की एक मॉडल है. गुरुवार सुबह-सुबह करीब 3 बजे वो सलमान खान की बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गई.
कहां है 'टप्पू' की ऑनस्क्रीन पत्नी? बड़ी होकर हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, TV छोड़ बनीं कोरियोग्राफर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. इस जर्नी में कई एक्टर्स शो से जुड़े.
KBC छोड़ रहे अमिताभ बच्चन, नए होस्ट होंगे सलमान खान? सामने आया सच
रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन, 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कह रहे हैं. उनकी जगह सलमान खान शो के नए होस्ट होंगे. इन अफवाहों का सच भी सामने आ गया है.
तलाक के बाद पहली बार Ex हसबैंड की मां से मिली एक्ट्रेस, भरी महफिल में बजीं तालियां और...
इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु कई वजहों से हेडलाइंस में हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है.
aajtak.in