KBC छोड़ रहे अमिताभ बच्चन, नए होस्ट होंगे सलमान खान? सामने आया सच

रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन, 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कह रहे हैं. उनकी जगह सलमान खान शो के नए होस्ट होंगे. इन अफवाहों का सच भी सामने आ गया है.

Advertisement
सलमान खान, अमिताभ बच्चन सलमान खान, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

टीवी के हिट गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से अमिताभ बच्चन का नाम शुरुआत से जुड़ा हुआ है. 20 सालों से अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट बने हुए हैं. अभी तक केबीसी के 16 सीजन आ चुके हैं, जिनमें से महज एक को बिग बी ने होस्ट नहीं किया था. शाहरुख खान को केबीसी के होस्ट के रूप में बस एक बार देखा गया और उन्हें दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि अब शॉकिंग खबर इस शो को लेकर सामने आई है.

Advertisement

हो रही ऐसी चर्चा

बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन का ये दो दशक पुराना सफर अब खत्म होने जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन, 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कह रहे हैं. शो में उनकी जगह नया होस्ट लेगा. ये नया होस्ट कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने पहले से ही सलमान खान से बात कर ली है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को सलमान ही होस्ट करेंगे. बच्चन निजी कारणों के चलते शो को छोड़ रहे हैं.

पोर्टल पर सूत्रों के मुताबिक बताया गया है, 'सलमान खान छोटे पर्दे के राजा हैं. अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए उनसे बेहतरीन चेहरा कोई और नहीं है, क्योंकि उनका भी ऑडियंस से बढ़िया कनेक्शन है. इससे पहले शाहरुख खान ने केबीसी को होस्ट किया था. अगर सबकुछ ठीक रहा तो सलमान टेलीविजन पर छाने वाले नए स्टार होंगे.'

Advertisement

सामने आया सच

हालांकि इंडिया टुडे/आजतक के सूत्रों ने इस अफवाह को झुठला दिया है. सोनी टीवी के सूत्र ने आजतक को कन्फर्म किया है कि सलमान खान के बिग बी को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. केबीसी 17 के लिए होस्ट को बदलने पर मेकर्स की किसी से कोई बात नहीं हुई है. सूत्र ने ये भी कहा, 'ये अजीब है कि ऐसी खबरें आ रही हैं. ऐसा हो ही नहीं सकता कि बिग बी को शो से रिप्लेस किया जाए.'

अमिताभ बच्चन पहले से ही 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 के वीडियो और पोस्टर में हैं. जल्द ही शहंशाह शो के प्रोमो शूट करेंगे. नया सीजन जुलाई 2025 में शूट होना शुरू होगा और टीवी पर अगस्त के पहले हफ्ते से आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement