Film Wrap: धुआंधार कमाई कर रही सैयारा, रोती-बिलखतीं तनुश्री ने दिए हैरेसमेंट के सबूत

इन दिनों फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर नई मिसाल कायम की है. महज कुछ दिनों में ही इस फिल्म ने 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस से चर्चा में है. इसी बीच एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर बताया है कि वो बीते कई सालों से हैरेसमेंट का शिकार हो रही हैं.

Advertisement
फिल्म रैप: सैयारा की धुआंधार कमाई, रो पड़ीं तनुश्री  (Photo: Instagram @ahaanpandayy @iamtanushreeduttaofficial) फिल्म रैप: सैयारा की धुआंधार कमाई, रो पड़ीं तनुश्री (Photo: Instagram @ahaanpandayy @iamtanushreeduttaofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

इन दिनों फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर नई मिसाल कायम की है. महज कुछ दिनों में ही इस फिल्म ने 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस से चर्चा में है. इसी बीच एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर बताया है कि वो बीते कई सालों से हैरेसमेंट का शिकार हो रही हैं. उन्होंने सबूत के तौर पर अपना वीडियो और घटनाएं साझा की हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. एक ओर जहां ‘सैयारा’ की सफलता की खुशखबरी मिल रही है, वहीं तनुश्री की परेशानियों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का दूसरा पहलू भी सभी के सामने रखा है. पढ़ें एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

'रॉकी ने मेरे ल‍िए छोड़ा अपना सुख-चैन', बोलीं ह‍िना खान, रिश्ते में नहीं आई धर्म की दीवार

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने हाल ही में शादी की है. वो एक दशक से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को जानते हैं और रिलेशनशिप में रहे हैं. अब दोनों पति-पत्नी और पंगा शो में साथ नजर आएंगे. 

'सैयारा' का रिकॉर्डतोड़ ट्रेंड... मंगलवार को किया शुक्रवार-शनिवार से बेहतर कलेक्शन, 'छावा' को दे रही टक्कर

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने जैसे दर्शकों पर कोई जादू सा कर दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे बड़े पर्दे पर ये फिल्म देख डालना ऑडियंस के लिए कोई मिशन सा बन गया है. शुक्रवार को रिलीज हुई 'सैयारा' के लिए ऐसा क्रेज है कि हफ्ते के कामकाजी दिन होने के बावजूद कई थिएटर्स में शाम के शोज हाउसफुल चल रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान बन चुकी है.

Advertisement

रोती-बिलखती तनुश्री ने दिया हैरेसमेंट का सबूत, 5 साल से परेशान-हुई ये बीमारी, बोलीं- थक गई

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुसीबत में हैं. मंगलवार रात को उन्होंने रोते-बिलखते हुए अपना एक वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया उसमें बताया कि उन्हें हैरेस किया जा रहा है.

पत्नी को खोने से डरते हैं रव‍ि किशन, राजनीतिक करियर पर बोले- बस दाग न लगे

रवि किशन हिंदुस्तान के जाने-माने अभिनेता और राजनेता हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का प्रमोशन करने में बिजी हैं. 

'49 में कौन रिटायर होता है', स्मृति ईरानी ने किया अफवाहों को सिरे से खारिज, क्योंकि...2 से कर रहीं कमबैक

जब से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की चर्चा शुरू हुई है, तब से एक ही सवाल का जिक्र हो रहा है, वो ये कि क्या अब एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी राजनीति से रिटायरमेंट ले लेंगी? आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में स्मृति ने इसका जवाब दिया. स्मृति ने बताया कि वो रिटायर नहीं हो रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement