लॉकअप में गुजरी रिया चक्रवर्ती की रात, बॉलीवुड के कई सितारों का मिला साथ

28 साल की रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को ही तीसरे दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी कोर्ट में पेशी हुई. देर रात कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया. रिया ने जमानत याचिका भी लगाई लेकिन उसे खारिज कर दिया गया.

Advertisement
फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (फाइल-पीटीआई) फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • आज भायखला जेल में शिफ्ट की जाएंगी रिया
  • रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा
  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं रिया
  • रिया के समर्थन में बॉलीवुड के कई कलाकार

फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज बुधवार सुबह 10 बजे के बाद भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा. जमानत न मिलने बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं रिया को मंगलवार की रात NCB के लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी. रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहने का आदेश दिया गया है.

28 साल की रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को ही तीसरे दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी कोर्ट में पेशी हुई. देर रात कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया. रिया ने जमानत याचिका भी लगाई लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद रिया को पहली रात लॉकअप में गुजारनी पड़ी क्योंकि महाराष्ट्र जेल मैनुअल के मुताबिक, रात में कैदी को जेल नहीं ले जाया जाता. अब फिल्म अभिनेत्री को आज सुबह 10 बजे के बाद भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

रिया चक्रवर्ती से ड्रग मामले में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को एनसीबी के सामने पेश हुईं. रविवार को, वह पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुई थीं और उनसे 6 घंटे की पूछताछ की गई थी. इसके बाद सोमवार को दूसरे दिन भी एनसीबी ने उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की थी. करीब 19 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया.

इस बीच NCB ने कोर्ट को रिया चक्रवर्ती की रिमांड कॉपी भी सौंपी. इस कॉपी में कहीं भी इसका जिक्र नहीं है कि रिया ने इसे स्वीकार किया है कि वह ड्रग लिया करती थी. हालांकि शोविक चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया कि वह ड्रग्स की डिलीवरी में साथ दिया करता था और हर डिलीवरी और उसकी पेमेंट की जानकारी रिया को होती थी.

Advertisement

समर्थन में बॉलीवुड

NCB ने अपनी रिमांड कॉपी में यह भी लिखा है कि इन सभी को आमने-सामने बिठाने के बाद जो पूछताछ की गई उसके बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है. रिया की गिरफ्तारी सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करने और उसके लिए पैसे देने के मामले में हुई है. जहां तक रिया के ड्रग्स लेने की बात है तो इस बात का जिक्र पूरी रिमांड कॉपी में NCB ने नहीं किया है.

दूसरी ओर रिया की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड उनके समर्थन में आ गया है. ट्विटर पर #JusticeForRhea ट्रेंड करने लगा. 

गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई कलाकार जिसमें अभय देओल, दीया मिर्जा, विद्या बालन, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, शिबानी दांडेकर, अनुराग कश्यप, अमृता अरोरा, राधिका मदान, नेहा धूपिया, पुलकित सम्राट, रोनित रॉय और गौहर खान जैसे फिल्मी कलाकार शामिल हैं, ने रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट देने वाली इमेज अपलोड की है. और जल्द ही #JusticeForRhea ट्रेंड करने लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement