मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर अनिल का पानी में डूबने से निधन

लोकल पुलिस की मानें तो एक्टर मालनकारा रिजरवॉयर पर नहा रहे थे. इसी दौरान पानी में डूबने से उनका निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से शूटिंग के सिलसिले में Thodupuzha में थे.

Advertisement
एक्टर अनिल एक्टर अनिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मलयालम सिनेमा का जाना-माना नाम रहे एक्टर अनिल पी का निधन हो गया है. एक्टर के निधन के खबर ने उनके फैन्स को दुखी कर दिया है. क्रिसमस के मौके पर एक्टर का यूं चला जाना वाकई में उनके फैन्स के लिए बड़ी निराशाजनक बात है. दरअसल अनिल शूटिंग के सिलसिले से बाहर थे और वे कुछ समय दोस्तों संग बिताने पास के रिजरवॉयर गए हुए थे. यहीं पर नहाते वक्त वे पानी में डूब गए और उनकी डेथ हो गई.

Advertisement

लोकल पुलिस की मानें तो एक्टर मालनकारा रिजरवॉयर पर नहा रहे थे. इसी दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. वे पिछले कुछ समय से शूटिंग के सिलसिले में Thodupuzha में थे. वे काम से ब्रेक लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ रिजरवॉयर गए हुए थे. एक्टर अय्यपन्नुम कोशियुम, पोरिंजु मरियम जोस समेत कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों में एक्टर के अभिनय को फैन्स द्वारा पसंद किया गया था. भले ही इस एक्टर ने अभी तक अपने करियर में कुछ फिल्मों में ही काम किया था मगर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. 


देखें: आजतक LIVE TV

अपने चहेते डायरेक्टर के जन्मदिन पर दिया था ट्रिब्यूट

अय्यपन्नुम कोशियुम फिल्म में उनका कैरेक्टर उनके सबसे पसंदीदा कैरेक्टर्स में से एक माना जाता है. इस फिल्म के निर्देशक साचे थे जिनकी दुर्भाग्यवश कुछ समय पहले मौत हो गई थी. उनके सम्मान में और डायरेक्टर के जन्मदिन के मौके पर एक्टर अनिल ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि वे डायरेक्टर के साथ लगी अपनी कवर फोटो को नहीं हटाएंगे. मगर अफसोस अपनी इस पोस्ट के कुछ समय बाद भी एक्टर का निधन हो गया. साल 2020 में ना जाने कितने सारे स्टार्स ने अपनी जान गंवाई. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement