Monalisa के लिए निरहुआ ने आम्रपाली को दिया धोखा, चुपके-चुपके एक्ट्रेस संग किया रोमांस

म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली दुबे, निरहुआ और मोनालिसा की जोड़ी अपने मस्ताने अंदाज से लोगों को एंटरटेन करती दिख रही है. आम्रपाली और मोनालिसा को पाकर निरहुआ कंफ्यूज हैं कि वो किसके पास जायें और किसके पास नहीं.

Advertisement
निरहुआ, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे निरहुआ, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • मोनालिसा-निरहुआ का रोमांटिक अंदाज
  • आम्रपाली को मिला धोखा

कुछ भोजपुरी स्टार्स ऐसे हैं जो आये दिन सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. कुछ ऐसे ही नामों में आम्रपाली दुबे, निरहुआ और मोनालिसा का नाम भी शामिल है. ये तीनों ही भोजपुरी स्टार्स किसी ना किसी वजह से लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते रहते हैं. जैसे इन दिनों इन तीनों ही स्टार्स के पुराने सॉन्ग की काफी बाते हो रही हैं. क्यों? वो आप खुद ही देख लीजिये. 

Advertisement

मोनालिसा के प्यार में रंगे निरहुआ
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. ये दोनों अकसर साथ में ही स्पॉट किये जाते हैं. पर ये क्या? इस बार निरहुआ, आम्रपाली की जगह मोनालिसा संग रोमांस करते नजर आये. अरे... अरे... डरिये नहीं. यहां बात रियल लाइफ नहीं, बल्कि निरहुआ, मोनालिसा और आम्रपाली दुबे के 'माथा फेल हो गईल'  गाने की हो रही है. 

ग्रीन साड़ी पहनकर इतराती दिखीं Sapna Choudhary, फैंस बोले- कतई जहर

असल में कुछ समय पहले ही आम्रपाली की फिल्म 'हम है दूल्हा हिंदुस्तानी' (Hum Hain Dulha Hindustani) का 'हे भगवान' (He Bhagwan) सॉन्ग रिलीज हुआ था. गाना इमोशनल था और लोगों के दिलों को छू गया. गाने में आम्रपाली को देखने के बाद लोगों ने उनके और गाने खोजने शुरू कर दिये. ऐसे में यूजर्स की नजर  'माथा फेल हो गईल' सॉन्ग पर पड़ी. 

Advertisement

व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस में भोजपुरी क्वीन MonaLisa के जलवे, बालकनी में दिए किलर पोज

म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली दुबे, निरहुआ और मोनालिसा की जोड़ी अपने मस्ताने अंदाज से लोगों को एंटरटेन करती दिख रही है. आम्रपाली और मोनालिसा को पाकर निरहुआ कंफ्यूज हैं कि वो किसके पास जायें. बस फिर क्या था मोनालिसा निरहुआ को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने में कामयाबी रहीं. इसके बाद निरहुआ आम्रपाली को छोड़, मोनालिसा संग रोमांस फरमाते नजर आते हैं. 

ये तो हुई गाने की बात. अब आप बताइये कि आप निरहुआ को किसके साथ देखना चाहते हैं आम्रपाली दुबे या मोनालिसा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement