डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के गाने पर हरियाणवी गानों में धमाल मचाने वाली प्रांजल दहिया का डांस वायरल हो रहा है. यह हरियाणवी गाना है- 'घूंघट 3' (GHUNGHAT 3). सपना चौधरी के इस गाने पर प्रांजल दहिया ने एक स्टेज प्रोग्राम में धमाकेदार डांस किया है. उनके इस डांस को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस डांस वीडियो को 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. प्रांजल दहिया खुद भी हरियाणवी गानों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. उनके गाने काफी पसंद किए जाते हैं. हरियाणवी गाना ‘52 गज का दामन’ में उनके डांस को लोगों ने काफी सराहा. यही कारण रहा कि इस गाने को 4 महीने में ही करीब 55 करोड़ व्यूज मिल गए.
टिकटॉक स्टार रहीं प्रांजल दहिया की तुलना अब सपना चौधरी से होने लगी है. प्रांजल लुक्स और अदाओं के साथ-साथ डांस में भी सपना को टक्कर देती दिख रही हैं. साथ ही उनकी फैन-फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. उनके चाहने वालों को प्रांजल दहिया के गानों का इंतजार रहता है.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली प्रांजल दहिया महज 19 वर्ष की हैं. उनके इस वायरल हो रहे वीडियो के हरयाणवी गाने को विश्वजीत चौधरी (Vishvajit Chodhary) ने आवाज दी है. नवीन विशु बाबा (Naveen Vishu Baba) ने गाने के बोल लिखे हैं.
देखें वायरल हो रहे डांस का वीडियो...
aajtak.in