प्रकाश जावड़ेकर का ऐलान- ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए जारी की जाएंगी गाइडलाइन्स

कई सारी वेब सीरीज को लेकर किए गए विरोध के बाद सरकार ने भी अब सख्त रवैया अपनाने का फैसला ले लिया है और जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेट को नियंत्रण में लाने के लिए गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी की जाएंगी गाइडलाइन्स
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा
  • 1 फरवरी से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल

जहां एक तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए दर्शक भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार कई सारी शिकायतों के मद्देनजर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उसके कंटेंट पर लगाम लगाने की तैयारी में भी है. इसपर काफी समय से डिबेट चल रही थी. मिर्जापुर, तांडव समेत कई सारी वेब सीरीज को लेकर किए गए विरोध के बाद सरकार ने भी अब सख्त रवैया अपनाने का फैसला ले लिया है और जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेट को नियंत्रण में लाने के लिए गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुए कुछ सीरीयल्स को लेकर हमें कई सारी शिकायतें मिली हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरियल्स प्रेस काउंसिल एक्ट, केबल टेलीव‍िजन नेटवर्क एक्ट और सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन्स के दायरे में नहीं आते हैं. हम इसपर जल्द ही कुछ नई गाइडलाइन्स लेकर आएंगे. बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई कुछ वेब सीरीज पर यूपी के लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, शाहजहांपुर समेत मध्यप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी लोगों ने आपत्ती जताई थी और एफआईआर दर्ज की गई थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

सलमान खान की राधे होगी थिएटर में रिलीज

भले ही इस खबर से कई सारे निर्देशकों और दर्शकों को दुख पहुंचा हो मगर जावड़ेकर सभी के लिए एक खुशखबरी लेकर भी आए. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से सिनेमाघरों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए 100 प्रतिशत ऑडियंस शामिल हो सकती है. थिएटर मालिकों समेत दर्शकों के लिए केंद्रीय मंत्री ने ये खुशखबरी दी है. बता दें कि बॉलीवुड की कई सारी बड़ी फिल्मों की रिलीज थिएटर खुलने तक के लिए रोक दी गई थी. वहीं कुछ दिन पहले ही थिएटर मालिकों की गुजारिश के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे को थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement