जहां एक तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए दर्शक भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार कई सारी शिकायतों के मद्देनजर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उसके कंटेंट पर लगाम लगाने की तैयारी में भी है. इसपर काफी समय से डिबेट चल रही थी. मिर्जापुर, तांडव समेत कई सारी वेब सीरीज को लेकर किए गए विरोध के बाद सरकार ने भी अब सख्त रवैया अपनाने का फैसला ले लिया है और जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेट को नियंत्रण में लाने के लिए गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुए कुछ सीरीयल्स को लेकर हमें कई सारी शिकायतें मिली हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरियल्स प्रेस काउंसिल एक्ट, केबल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट और सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन्स के दायरे में नहीं आते हैं. हम इसपर जल्द ही कुछ नई गाइडलाइन्स लेकर आएंगे. बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई कुछ वेब सीरीज पर यूपी के लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, शाहजहांपुर समेत मध्यप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी लोगों ने आपत्ती जताई थी और एफआईआर दर्ज की गई थी.
सलमान खान की राधे होगी थिएटर में रिलीज
भले ही इस खबर से कई सारे निर्देशकों और दर्शकों को दुख पहुंचा हो मगर जावड़ेकर सभी के लिए एक खुशखबरी लेकर भी आए. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से सिनेमाघरों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए 100 प्रतिशत ऑडियंस शामिल हो सकती है. थिएटर मालिकों समेत दर्शकों के लिए केंद्रीय मंत्री ने ये खुशखबरी दी है. बता दें कि बॉलीवुड की कई सारी बड़ी फिल्मों की रिलीज थिएटर खुलने तक के लिए रोक दी गई थी. वहीं कुछ दिन पहले ही थिएटर मालिकों की गुजारिश के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे को थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया था.
aajtak.in