पिछले कई हफ्तों से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के गाने यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में बने हुए हैं. यू-ट्यूब ट्रेंडिंग भोजपुरी गानों के नाम बदलते रहते हैं लेकिन पवन सिंह का नाम वहां बना हुआ है. अब उनका एक नया भक्ति गाना यू-ट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
इस भक्ति गाने का नाम है 'पी लीं पुदीना' (Pi Li Pudina). सावन के महीने में भगवान भोले शंकर को समर्पित ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल है. इस गाने को महज एक हफ्ते में 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना पवन सिंह के हिट भक्ति गानों में शुमार हो गया है.
यह गाना रिलीज के बाद ही यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग गानों में शामिल हो गया था और तब से अभी तक ये गाना टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को पवन सिंह और सृष्टि पर फिल्माया गया है. गाने में पवन सिंह भगवान भोले शंकर पर पुदीना चढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में पवन सिंह के साथ सृष्टि की जोड़ी भी कमाल की लग रही है.
भोजपुरी गाने 'पी लीं पुदीना' को पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh Bhojpuri Song) ने गाया है. इसके बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस भोजपुरी गाने की धुन भी पवन सिंह के हिट भोजपुरी गाने 'ले ले पुदीना' पर आधारित है.
aajtak.in