फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बन चुकी हैं. इसके अलावा जानें परिणीति के परिवार में कौन-कौन है?
सनी देओल से पहले खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे शाहरुख खान? हिंदी वर्जन में 500 करोड़ पार करने चली 'जवान'!
इस साल बॉलीवुड से तीन सॉलिड ब्लॉकबस्टर फिल्में निकली हैं. इन तीनों के बीच का होड़ बड़ी दिलचस्प है. जहां शाहरुख खान की पहली ब्लॉकबस्टर 'पठान' को सनी देओल की 'गदर 2' चेज कर रही थी. वहीं अब खुद 'गदर 2' के पीछे शाहरुख की दूसरी ब्लॉकबस्टर 'जवान' पहुंच गई है. बॉलीवुड की इन तीनों फिल्मों का कॉम्पिटीशन बहुत मजेदार है.
Parineeti-Raghav Wedding Live Updates: विंटेज कार में विदा हुईं परिणीति चोपड़ा, इस दिन राघव चड्ढा संग आएंगी ससुराल
Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding live updates: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. दोनों पति-पत्नी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल की खुशी सातवे आसमान पर है. अब बस फैन्स दोनों की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'जवान' की चपेट में आई विक्की कौशल की नई फिल्म, पहले दिन सिर्फ इतनी कमाई कर पाई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'!
विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. गाने और ट्रेलर दिलचस्प होने के बावजूद, पहले दिन फिल्म के लिए थिएटर्स में जनता की खास भीड़ नहीं जुटी. शाहरुख खान की 'जवान' अब भी थिएटर्स में जमकर रौला काट रही है और इसका असर विक्की की नई फिल्म पर पड़ता दिख रहा है.
Parineeti Chopra Family: ग्लोबल स्टार है साली, ससुर बिजनेसमैन... इतनी रॉयल है राघव चड्ढा की ससुराल
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में दोनों ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. लेकिन कपल की शादी से पहले हम आपको परिणीति की फैमिली और राघव चड्ढा के ससुरालवालों से मिला रहे हैं. जानें परिणीति के परिवार में कौन-कौन है?
Parineeti Raghav Wedding: परिणीति-राघव की शादी का जश्न, प्रियंका की मम्मी मधु ने दिखाई पार्टी की झलक, Photo
Parineeti Chopra Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. द लीला पैलेस में हर ओर जश्न का माहौल है. कपल की खुशियों में परिवार के करीबी लोग और दोस्त शरीक हुए हैं. मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. राघव-परिणीति 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे.
aajtak.in