बाबर आजम से जिसने मांगा इस्तीफा, इंडिया की जीत से वो एक्ट्रेस परेशान, हुई ट्रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार सहर शिनवानी ने भारत की सेमीफाइनल्स में जीत के बाद ट्वीट किया है. इसमें उनकी जलन साफ झलक रही हैं. सहर ने ट्वीट किया, 'मुझे ये बात हजम नहीं हो रही कि भारतीय टीम फिर से वर्ल्ड कप में पहुंच गई है. ये देश हमसे हर चीज में आगे क्यों है?'

Advertisement
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. विराट कोहली सेंचुरी पर सेंचुरी जड़ रहे हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से फैंस का दिल जीत लिया है. बुधवार, 15 नवंबर को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला लड़ा था. यहां विराट और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाकर वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री दिलवाई. हालांकि ये बात पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवानी के गले नहीं उतर रही है.

Advertisement

भारतीय टीम को लेकर किया ट्वीट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार सहर शिनवानी ने भारत की सेमीफाइनल्स में जीत के बाद ट्वीट किया है. इसमें उनकी जलन साफ झलक रही हैं. सहर ने ट्वीट किया, 'मुझे ये बात हजम नहीं हो रही कि भारतीय टीम फिर से वर्ल्ड कप में पहुंच गई है. ये देश हमसे हर चीज में आगे क्यों है?'

एक्ट्रेस के इस ट्वीट ने इंटरनेट पर खूब हलचल मचा दी है. भारतीय यूजर्स उन्हें खूब बातें भी सुना रहे हैं. कई यूजर्स उनसे नाराज हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने सहर शिनवानी के ट्वीट पर कमेंट किया, 'जहर खा लो हजम हो जाएगा.' दूसरे ने लिखा, 'रोती रहो.' एक और ने कमेंट किया, 'अभी भी वक्त है सुधार जाओ.'

पाकिस्तानी कप्तान से मांगा इस्तीफा

Advertisement

ये पहली बार नहीं है जब सहर ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर ऐसा कुछ कहा हो. वो काफी दिन से भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई को लेकर काफी निगेटिव ट्वीट करती हैं. इतना ही नहीं, वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़तीं. पाकिस्तान के आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद सहर शिनवानी ने टीम के कप्तान बाबर आजम से इस्तीफा मांगा था. उनका कहना था कि बाबर के साथ पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इस्तीफा दे देना चाहिए.

सहर का कहना था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने धर्म और राजनीति के सहारे फैंस को अपनी ओर किया है. ऐसे में फैंस उनकी खेल में खराब परफॉरमेंस को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि जब तक बाबर आजम समेत सभी पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी इस्तीफा नहीं देंगे वो पाकिस्तान के रोड पर विरोध प्रदर्शन करेंगी. इससे पहले सहर तब विवादों में आई थीं जब उन्होंने बाबर आजम के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही थी, क्योंकि एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, भारत से हार गई थी.

बांग्लादेश के क्रिकेटर से करने वाली थीं शादी

अब बाबर आजम खुद ही वर्ल्ड कप 2023 में खराब परफॉरमेंस के बाद अपनी कैप्टेंसी त्याग चुके हैं. सहर शिनवानी ही वो शख्स हैं जिन्होंने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर होने के बाद कहा था कि अगर बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराकर पाकिस्तान का बदला ले लिया तो वो किसी बांग्लादेशी क्रिकेटर से शादी कर लेंगी. हालांकि ऐसा भी नहीं हुआ. लेकिन सहर शिनवानी ने अभी भी भारतीय टीम को लेकर सोशल मीडिया पर नफरत फैलानी बंद नहीं की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement