हाथों पर निशान-आंख में लगी चोट, Pak एक्टर ने पत्नी को मार-मारकर किया जख्मी, निशान देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

फिरोज खान और उनकी पत्नी अलीजा के तलाक की लीगल प्रोसीडिंग्स चल रही है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर अलीजा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अलीजा जख्मी नजर आ रही हैं. अलीजा के हाथों पर चोट के गहरे निशान हैं. उनकी आंख भी सूजी हुई है. अलीजा के जख्मों की तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल कांप सकता है. 

Advertisement
फिरोज खान और उनकी पत्नी फिरोज खान और उनकी पत्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट हैंडसम और पॉपुलर एक्टर फिरोज खान अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं. फिरोज खान ने अपनी 4 साल तक चली शादी के बाद पत्नी संग अलग होने का ऐलान कर दिया. अलग होने बाद से फिरोज खान की पत्नी लगातार एक्टर पर गंभीर आरोप लगा रही हैं और अब उन्होंने दुनिया को फिरोज खान का असली चेहरा दिखा दिया है. 

Advertisement

पत्नी को पीटते थे फिरोज खान

फिरोज खान और उनकी पत्नी अलीजा के तलाक की लीगल प्रोसीडिंग्स चल रही है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर अलीजा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अलीजा जख्मी नजर आ रही हैं. अलीजा की तस्वीरों में उनके शरीर के जख्म साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. अलीजा के हाथों पर चोट के गहरे निशान हैं. उनकी आंख भी सूजी हुई है. अलीजा के जख्मों की तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल कांप सकता है. 

अलीजा के शरीर पर दिख रहे हर जख्म का निशान इस बात की गवाही दे रहा है कि पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने अपनी पत्नी को कितनी बेहरमी से पीटा है. फिरोज खान पर्दे पर भले ही हीरो होंगे, लेकिन लोगों का मानना है कि असल जिंदगी में वो किसी शैतान से कम नहीं हैं. अलीजा के जख्मों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग फिरोज खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पत्नी संग मार पीट करने के लिए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Advertisement

 

 

कुछ समय पहले फिरोज खान की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिखकर एक्टर की पोल खोली थी. उन्होंने लिखा था- चार साल की शादी मुश्किलों से भरी हुई थी. लगातार फिजिकल और साइकोलॉजिकल वॉयलेंस के साथ मुझे बेफाई, ब्लैकमेलिंग और पति के हाथों बेइज्जत होना पड़ा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी इस तरह डर-डरकर नहीं जी सकती हूं. ये फैसला लेने की एक बड़ी वजह मेरे बच्चों की खुशी और उनकी अच्छी सेहत है. मैं नहीं चाहती कि वो एक टॉक्सिक, अनहेल्दी और हिंसक घर में रहकर बड़े हों. 

फिरोज खान के खिलाफ हुए फैंस और सेलेब्स

फिरोज खान पाकिस्तानी सिनेमा के बड़े स्टार्स में शुमार किए जाते हैं. वे ज्यादातर निगेटिव रोल के लिए फेमस हैं. फिरोज पाकिस्तान के कई टॉप सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिल जीत चुके हैं. उन्होंने इश्किया, दिल क्या करे, रोमियो वेड्स हीर, वोह एक पल समेत कई शोज में शानदार काम करके एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया है.

लेकिन जब से फिरोज खान की पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा, मार-पीट करने का आरोप लगया है. तभी से फैंस से लेकर सेलेब्स तक फिरोज के खिलाफ हो गए हैं. अब अलीजा के जख्मों की तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तान की आवाम ने फिरोज को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement