'वो गुनाह ना किया होता तो...', Mahira Khan को पाक डायरेक्टर ने फिर किया टारगेट, उगली नफरत

खलील माहिरा को अपने सीरियल में भी कास्ट करने के फैसले पर रिग्रेट कर चुके हैं. खलील ने कन्फेस किया कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने माहिरा को अपनी जिंदगी पर आधारित शो में कास्ट किया. खलील ने कहा कि उन्हें जिंदगी पर ये गम रहेगा.

Advertisement
माहिरा खान, खलील-उर-रहमान माहिरा खान, खलील-उर-रहमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

राइटर-डायरेक्टर खलील-उर्र-रहमानी ने हाल ही में पाक एक्ट्रेस माहिरा खान को सीरियल सदके तुम्हारे में कास्ट करने पर अपने आप को ब्लेम किया था. खलील ने ये भी कहा था कि उन्होंने अदनान मलिक को भी इस सीरियल में मेन लीड के तौर पर लेकर गलत किया था. लेकिन अब एक बार फिर खलील ने ऐसा ट्वीट किया है, जिससे हलचल मच गई है. खलील फिर से माहिरा पर हमला किया हैं. 

Advertisement

खलील और माहिरा के बीच आई दरार 

खलील ने अपनी नफरत दिखाते हुए फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान का एक पुराना ट्वीट शेयर किया और कड़ी निंदा की. माहिरा ने इस ट्वीट में खलील को काफी भला-बुरा कहा था. खलील ने 2020 में ह्युमन राइट एक्टिविस्ट मारवी सरमद को नेशनल टेलीविजन पर अपशब्द कहे थे.

तब ही खलील माहिरा के खिलाफ नफरती परचम बुलंद किए हुए हैं. खलील ने ट्वीट कर माहिरा के खिलाफ लिखा- ये है इस औरत का वो ट्वीट जो इस ने मारवी सरमद के साथ वाले इंसीडेंट के अगले दिन किया था, मैं इसका बेहद एहतरम करता था, लेकिन इसकी ये जुबान और घटियापन मुझे मरते दम तक नहीं भुलेगा. 

खलील ने फिर उगला जहर

खलील माहिरा को अपने सीरियल में भी कास्ट करने के फैसले पर रिग्रेट कर चुके हैं. खलील ने कन्फेस किया कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने माहिरा को अपनी जिंदगी पर आधारित शो में कास्ट किया. खलील ने कहा कि उन्हें जिंदगी पर ये गम रहेगा.

Advertisement

हाल ही में खलील ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- माहिरा को मैं अगले कुछ दिनों में माफ कर देने वाला हूं. माहिरा ने जो मेरी जिंदगी पर बेस्ड सीरियल था वो किया हुआ है. माहिरा ने बेवकूफी कर दी. जब मारवी वाला मामला हुआ, उसके अगले दिन एक घटिया ट्वीट कर दिया. उसके बाद ना उसको 'मेरे पास तुम हो' मिला ना, उसको 'लंदन नहीं जाउंगा' मिली. लंदन नहीं जाउंगा में वो होती अगर उसने ये गुनाह ना किया होता. कुछ ऐसी और गलतियां थी. वरना उसका मेरा बहुत रिस्पेक्ट का रिश्ता था. 

अब खलील कुछ भी कहें लेकिन माहिरा के फैंस को राइटर-डायरेक्टर का ये रुख जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. फैंस ने वीडियो पर खलील को ग्रो-अप के रिएक्शन्स दिए हैं. यूजर्स का कहना है कि आप माहिरा के साथ काम करना चाहते हो तो बुरा-भला मत बोलो. अगर नहीं करना चाहते तो मत दो कोई काम. ये रोज-रोज मीडिया में आकर दुखड़ा क्यों रोते हो. हर दिन नेम शेम करने से क्या मिलेगा. वो अपने करियर में अच्छा कर रही हैं. आपको भी थोड़ी सेल्फ-रिस्पेक्ट रखनी चाहिए. अब ये तो थी फैंस की बातें, लेकिन माहिरा और खलील का ये झगड़ा कहां जाकर रुकता है, ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement