मुंबई: क्राइम पेट्रोल और Splitsvilla से फेमस हुए TV एक्टर नितिन चौहान का निधन

यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले नितिन ने एमटीवी का 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' भी जीता था. इसके अलावा वह जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी सीरियल में भी दिखाई दिए. उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक, नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
TV एक्टर नितिन चौहान का निधन (File Photo: facebook/nitinchauhan) TV एक्टर नितिन चौहान का निधन (File Photo: facebook/nitinchauhan)

सना फरज़ीन

  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

रियलिटी शो 'दादागिरी 2' जीतकर मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वह सिर्फ 35 साल के थे. यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले नितिन ने एमटीवी का 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' भी जीता था. इसके अलावा वह जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी सीरियल में भी दिखाई दिए. क्राइम पेट्रोल से भी वह काफी फेमस हुए थे.

Advertisement

नितिन की आखिरी बार 2022 में सब टीवी के 'तेरा यार हूं मैं' शो में दिखे थे. शो के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की, लेकिन कहा कि उनके पास और कोई जानकारी नहीं है. वहीं उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक, नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 

सूत्रों के मुताबिक, उनके पिता उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मुंबई पहुंच गए हैं और उनका पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाएंगे. फिलहाल इस पर पुलिस की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement