Money Back Guarantee Teaser: रिलीज हुआ फवाद खान की नई फिल्म का टीजर, बैंक में करते दिखेंगे चोरी

मनी बैक गारंटी के टीजर को देखने के बाद साफ है कि ये पैसों और गैंगस्टर से जुड़ी कहानी होने वाली है. टीजर की शुरुआत एक शख्स  की आवाज से होती है, जो कहता है- अगर डरोगे तो मरोगे, अगर मारोगे तो आगे बढ़ोगे. इसके बाद शुरू होता है पैसों और भागमभाग का खेल. इस फिल्म में फवाद खान नजर आएंगे.

Advertisement
फवाद खान, वसीम अकरम फवाद खान, वसीम अकरम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान सालों बाद बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे हैं. फवाद के पास एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जो जल्द ही पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं. उन्हीं में से एक है फिल्म एमबीजी यानी मनी बैक गारंटी. इस फिल्म में फवाद, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम संग नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर अब रिलीज हो गया है.

Advertisement

रिलीज हुआ फवाद की फिल्म का टीजर

मनी बैक गारंटी के टीजर को देखने के बाद साफ है कि ये पैसों और गैंगस्टर से जुड़ी कहानी होने वाली है. टीजर की शुरुआत एक शख्स  की आवाज से होती है, जो कहता है- अगर डरोगे तो मरोगे, अगर मारोगे तो आगे बढ़ोगे. इसके बाद शुरू होता है पैसों और भागमभाग का खेल.

आप टीजर में किसी का चेहरा पॉट में डुबाकर बाहर निकलते देखते हैं. कुछ लोग मास्क पहनकर आपकी तरफ गन ताने हुए है. एक आलीशान गाड़ी किसी महल जैसी जगह के सामने रूकती है. गोलियां चलती हैं, जो लैंप पोस्ट को फोड़ देती हैं और फिर खुलती है तिजोरी और बेहता है बेहिसाब पैसा. टीजर के अंत में आपको फवाद की हल्की झलक भी देखने को मिलेगी.

डायरेक्टर फैसल कुरैशी ने इस फिल्म को बनाया है. इसमें एक्ट्रेस आयेशा ओमार भी नजर आएंगी, जिन्हें पहले सीरियल जिंदगी गुलजार है में देखा जा चुका है. इस सीरियल में आयेशा, फवाद की बहन सारा के किरदार में थीं. एक्टर मिकाल जुल्फिकार, मानी, शयन खान, जावेद शेख संग अन्य नजर आने वाले हैं. 21 अप्रैल 2023 को फिल्म मनी बैक गैरंटी रिलीज होगी.

Advertisement

पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म का हैं हिस्सा

फिल्म मनी बैक गारंटी के अलावा फवाद खान के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है. इसका नाम है द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट. इस फिल्म में फवाद मौला जट्ट नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का इंतजार पिछले चार सालों से किया जा रहा है. इसमें फवाद खान पहले कभी न देखे गए रोल और अवतार में नजर आने वाले हैं.

कहा जा रहा है कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट पाकिस्तानी की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसमें फवाद के साथ माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक संग कई बढ़िया एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन बिलाल लशारी ने किया है. ये पाकिस्तानी पंजाबी भाषा वाली एक्शन ड्रामा फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement