Miss Universe Harnaaz Sandhu क्यों स्टेज पर करने लगीं बिल्ली की तरह meow, ट्रोल हुए होस्ट Steve Harvey

स्टेज पर स्टीव ने हरनाज को कहा था- मैंने सुना है आप जानवरों की आवाजें अच्छी निकालती हो. अपना कोई बेस्ट हमें सुनाएं. स्टीव की बात सुनकर शॉक्ड हरनमज ने कहा- ओह माई गॉड स्टीव, मुझे उम्मीद नहीं थी मैं वर्ल्ड स्टेज पर ऐसा करूंगी. अब मुझे ये करना पड़ेगा. मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है.

Advertisement
स्टीव हार्वे-हरनाज संधू स्टीव हार्वे-हरनाज संधू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • स्टीव हार्वे हुए ट्रोल, जानें वजह
  • स्टीव हार्वे ने हरनाज से पूछा वीयर्ड सवाल
  • स्टीव हार्वे की हो रही आलोचना

मिस यूनिवर्स 2021 बनीं हरनाज संधू ट्रेंड कर रही हैं. उनकी स्टनिंग तस्वीरों से लेकर दमदार जवाबों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब इस इवेंट के होस्ट स्टीव हार्वे भी चर्चा में आ गए हैं. उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं. इसकी वजह भी काफी खास है, जिसे जानने के बाद शायद आप भी स्टीव को ट्रोल करे.

स्टीव हार्वे हुए ट्रोल, हरनाज संधू की हुई तारीफ

Advertisement

हुआ ये था कि मिस यूनिवर्स 2021 इवेंट के दौरान स्टेज पर स्टीव ने हरनाज को बिल्ली की आवाज निकालने को कहा था. स्टीव की इस बात ने उस वक्त हरनाज को भी चौंकाया था. स्टेज पर स्टीव ने हरनाज को कहा था- मैंने सुना है आप जानवरों की आवाजें अच्छी निकालती हो. अपना कोई बेस्ट हमें सुनाएं. स्टीव की बात सुनकर शॉक्ड हरनमज ने कहा- ओह माई गॉड स्टीव, मुझे उम्मीद नहीं थी मैं वर्ल्ड स्टेज पर ऐसा करूंगी. अब मुझे ये करना पड़ेगा. मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है.

Salman Khan Bday Detail: Omicron ने फीका किया सलमान खान के बर्थडे का जश्न, सामने आई डिटेल
 

इसके बाद हरनाज संधू ने बिल्ली की meow आवाज निकाली.  इवेंट का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स स्टीव की जमकर क्लास लगा रहे हैं. स्टीव को लताड़ते हुए एक यूजर ने लिखा- ये क्या था? दूसरे कंटेस्टेंट्स से उनकी उपलब्धियों के बारे में पूछा गया और हरनाज से स्टेज पर बिल्ली की नकल करने को कहा. मैं ये जानना चाहती हूं कि किसने हरनाज के लिए ये सवाल लिखा था?

Advertisement

यूजर्स ने स्टीव के सवाल को स्टूपिड, बेहूदा बताया है. लोगों ने हरनाज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उस सिचुएशन को अच्छी तरह हैंडल किया. हरनाज के स्पोर्टिंग स्प्रिट को सराहा है.

Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स
 

21 साल की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. ये टाइटल जीतने वाली हरनाज तीसरी इंडियन है. हरनाज से पहले मिस यूनिवर्स का क्राउन सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने जीता था. हरनाज चंडीगढ़ से हैं. हरनाज को देश के नाम परचम लहराने के लिए जमकर सराहा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement