Sarkaru Vaari Paata Box Office Day 1: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मचअवेटेड फिल्म Sarkaru Vaari Paata रिलीज के बाद से धमाल मचा रही है. फिल्म को चाहे क्रिटिक्स ने शानदार रिस्पॉन्स ना दिया हो. लेकिन फैंस को तो महेश बाबू की ये फिल्म पसंद आ रही है. ऐसा हम नहीं फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े बता रहे हैं.
महेश बाबू की फिल्म की दमदार कमाई
सबसे खास बात ये है कि Sarkaru Vaari Paata महेश बाबू के करियर की बेस्ट ओपनर साबित हुई है. साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े शेयर किए हैं. वे लिखते हैं- Sarkaru Vaari Paata सुपरस्टार महेश बाबू के करियर की बेस्ट ओपनर है. फिल्म ने पहले दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 52.18 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
Jayeshbhai Jordaar Review: फुस निकले हमारे जयेशभाई, शानदार अदाकारी, ले डूबी कमजोर कहानी
फैंस के सिर चढ़ा महेश बाबू का रंग
साउथ रीजन में फिल्म की कमाई के ये आकंड़े वाकई शानदार है. Sarkaru Vaari Paata का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी इंप्रेस करता है. फिल्म का ओपनिंग वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.21 करोड़ है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई का ये सिलसिला यही थमते हुए नहीं दिख रहा है. महेश बाबू का स्वैग दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. Sarkaru Vaari Paata एक रीजनल मूवी है. इसने पहले दिन दमदार कलेक्शन कर ऑल टाइम रिकॉर्ड क्रिएट किया है. फिल्म पहले ही दिन मास एंटरटेनर साबित हुई है.
Lock Upp Winner: गर्लफ्रेंड संग चर्चा में Munawar Faruqui का रोमांस, बोले- बेटे से मिलना चाहता हूं
Sarkaru Vaari Paata में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश नजर आईं. ये पहली बार है जब इन दोनों स्टार्स की जोड़ी बनी है. उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है. महेश बाबू के जबरदस्त एक्शन सीन हो या दमदार डायलॉग डिलीवरी, एक्टर के हर सीन ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस फिल्म के साथ महेश बाबू 2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौटे हैं. इससे पहले वे 2020 में सरिलारु नीकेवरू मूवी में नजर आए थे. मूवी हिट रही थी. बैक टू बैक हिट दे रहे महेश बाबू बहुत जल्द एसएस राजामौली संग काम करेंगे. फैंस को इस फिल्म का अभी से इंजतार है.
aajtak.in