निरहुआ की फिल्‍म 'लल्‍लू की लैला' का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर, इस एक्ट्रेस के साथ मचाएंगे धमाल

फिल्‍म को पहले भी बहुत सराहना मिल चुकी है. इस फिल्‍म को समीक्षकों ने शानदार रेटिंग दी है. वहीं, फिल्‍म 'लल्‍लू की लैला' के वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर को लेकर फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने कहा कि हम फिल्‍म को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement
Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

छोटे पर्दे पर भोजपुरी के लोकप्रिय सिनेमा चैनल 'फिलमची भोजपुरी' रक्षाबंधन को एक बार फिर से अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रहा है. इस क्रम में फिलमची टीवी पर रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले 21 अगस्‍त 2021 को शाम 6:30 बजे जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और यामिनी सिंह स्‍टारर फिल्‍म 'लल्‍लू की लैला' का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर होगा. 

Advertisement

साथ ही सावन के आखिरी दिन यानि रविवार 22 अगस्त को शाम 6:30 बजे कुणाल तिवारी की फ़िल्म 'नागधारी' का भी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा. वर्ल्‍ड वाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्‍तुत फिल्‍म 'लल्‍लू की लैला' के निर्माता रत्‍नाकर कुमार और निर्देशक सुशील उपाध्‍याय हैं.  'लल्‍लू की लैला' सामाजिक और पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्‍म है. इसे हर कोई अपने परिवार के साथ मिलकर देख पाएगा.

फिल्‍म को पहले भी बहुत सराहना मिल चुकी है. इस फिल्‍म को समीक्षकों ने शानदार रेटिंग दी है. वहीं, फिल्‍म 'लल्‍लू की लैला' के वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर को लेकर फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने कहा कि हम फिल्‍म को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

उन्‍होंने कहा कि यह पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्‍म है. हम दर्शकों की डिमांड को समझते हैं, जिस वजह से फिलमची टीवी को दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है. ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि हम ऐसे फिल्‍में लेकर आएं, जिसको देखने में लोग सहज हों और उनको निर्बाध मनोरंजन मिले. उन्होंने आगे कहा कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement