Bhojpuri New Bol bam Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना बोल बम हरमुनिया पे जबरदस्त हिट हो रहा है. ये गाना रिलीज के दो हफ्ते बाद भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. यू-ट्यूब पर 29 जून को रिलीज हुआ ये बोल बम गाना आज भी ट्रेंडिंग लिस्ट के 6वें नंबर पर कायम है.
फैंस के बीच फिर छाया खेसारी का जादू
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव आए दिन अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दर्शकों के बीच उनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. खेसारी का बोल बम हरमुनिया पे भोजपुरी गाना उनके फैन्स के बीच काफी फेमस हो रहा है. इस गाने को खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. गाना पूरी तरह से शिव प्रेमियों को समर्पित हैं. इस गाने को आने वाले सावन महीने में आयोजित कांवड़ यात्रा के तहत बनाया गया है. अकसर ही कांवड़िये टेम्पो आदि में डीजे लगाकर गाना बजाते चलते दिखते हैं. गाने को खेसारी के यूजुअल स्टाइल में रिलीज किया गया है, कैप्शन में लिखा गया - 'सावन के महीने में मचेगा गर्दा #trending star #Khesari के बवाल श्रावण गीत " बोल बम बोला हरमुनिया पे " दौड़ रहा है सिर्फ Saregama Hum Bhopuri चैनल पर.'
यहां देखें खेसारी का नया गाना...
इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस गाने को लाखों लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि खेसारी लाल का ये ट्रेंडिंग गाना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. जिसमें गाना, जियो, सावन, विंक, हंगामा, ऐमेज़ॉन और यूट्यूब शामिल हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खेसारी वैसे भी अपने अलग अंदाज के लिए भोजपुरी सिने प्रेमियों के बीच काफी फेमस हैं. उनका कोई भी गाना हो लोगों के बीच वायरल होता ही है. इससे पहले भी खेसारी ने ब्रांडेड भक्त, अग्निवीर बोल बम जैसे गाने व्यूवर्स के बीच ला चुके हैं. खेसारी का हर गाना लोगों के बीच जबरदस्त धूम मचाता आ रहा है.
aajtak.in