होली पर भोजपुरी गानों की धूम रहती है. हालांकि होली का त्योहार आने में अभी कई दिन बाकी हैं. लेकिन, इससे पहले ही एक के बाद एक भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया होली का गाना रिलीज हो गया है. गाना का नाम है पुआ खो पुआ खो. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इससे पहले भी उनके कई गाने रिलीज हुए हैं. जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उनके गानों की वीडियो को जमकर शेयर भी किया जाता है. खेसारी के साथ इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है. गाने को श्याम देहाती, आजाद सिंह और प्यारे लाल यादव ने मिलकर लिखा है. बता दें कि उनका ये गाना रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं.
वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज हो गए हैं. साथ ही वीडियो पर अब तक एक लाख से अधिक लाइक हैं. गाने में आप देख सकते हैं किस तरह से शिल्पी राज और खेसारी लाल मस्ती कर रहे हैं. फैन्स को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. गाने को गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है.
गौरतलब है कि खेसारी लाल भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनका अलग ही जलवा है. उनकी फिल्मों और गानों को लोग खूब पसंद करता है. वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि वह शो में ज्यादा दिन नहीं टिक पाए थे. जल्द ही वह शो से बाहर हो गए थे. फिल्मों और गानों के अलावा खेसारी लाल सामाजिक मुद्दों पर भी अपने विचार पेश करते रहते हैं.
aajtak.in