भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गीत 'सरकार बनी माई के' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है जो धमाल मचा रहा है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने के बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं और संगीत रोशन सिंह ने दिया है.
'सरकार बनी माई के' नाम के इस वीडियो में खेसारी लाल यादव देवी की भक्ति में लीन दिख रहे हैं. दरअसल, ये कोई कॉमिक वीडियो नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना है, जिसका नाम है 'सरकार बनी माई के'.
भोजपुरी किंग और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैन्स और माता के भक्त उनके इस गाने के दीवाने हो चुके हैं. यही कारण है कि यह गाना रिलीज होने के 4 दिन में 2 मिलियन के पार व्यूज बटोर चुका है.
इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव अपने दोस्तों के साथ माता रानी के इस नए गाने में नाचते और झूमते दिखाई दे रहे हैं. इस माता के गीत को खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर लॉन्च किया गया है.
यहां देखें खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गीत 'सरकार बनी माई के...
aajtak.in