Khesari Lal Yadav बचपन में कैसे गाते थे रामायण-कीर्तन, वीडियो देख कर होंगे हैरान

वीडियो में भोजपुरी स्टार को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. उन्हें देख कर पता चल रहा है कि वो संघर्ष के दिनों से गुजर रहे हैं. पर उनके अंदर आगे बढ़ने की एक लगन है, जो उन्हें आज इस मुकाम तक ले आई है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. वो जब भी कोई फिल्म या गाना लेकर आते हैं, तो धमाल मचा देते हैं. फैंस को भी उनके हर म्यूजिक वीडियो और फिल्म का इंतजार रहता है. पर अगर उनके अतीत के वीडियोज उठा कर देखें, तो पता चलता है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये कितनी मेहनत की है. आज आपको खेसारी लाल का ऐसा ही अनदेखा वीडियो दिखाते हैं. 

Advertisement

कहां से कहां पहुंच गये खेसारी 
खेसारी लाल को कामयाबी का पर्याय कहना गलत नहीं होगा. एक वक्त था जब रामायण, भजन-कीर्तन गाकर अपनी जिंदगी गुजारा करते थे. खेसारी बचपन से ही मेहनती रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल उनका ये वीडियो इस बात का गवाह भी है. वीडियो में खेसारी लाल को भजन गाते हुए देखा जा सकता है. कमाल की बात ये है कि उस वक्त भी उन्हें सुनने के लिये भीड़ जमा हुआ करती थी. 

वीडियो में भोजपुरी स्टार को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. उन्हें देख कर पता चल रहा है कि वो संघर्ष के दिनों से गुजर रहे हैं. पर उनके अंदर आगे बढ़ने की एक लगन है, जो उन्हें आज इस मुकाम तक ले आई है. वीडियो में खेसारी लाल इतनी शिद्दत से गाते हुए दिख रहे हैं कि कोई भी भजन-कीर्तन सुनने वाला इंसान उन्हें इग्नोर करके नहीं जा सकता. 

Advertisement

भोले बाबा के भक्त हैं खेसारी  
खेसारी लाल आज जहां भी पहुंचे हैं उसमें उनकी मेहनत के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ की कृपा भी है. इसलिये खेसारी लाल चाहें कितने भी तरह के गाने या फिल्में क्यों ना करें, लेकिन महादेव पर म्यूजिक वीडियो बनाना नहीं भूलते हैं. खेसारी लाल का स्टारडम देखकर कहना पड़ेगा कि अगर इंसान के अंदर आगे बढ़ने की इच्छा हो, तो वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है. आज की तारीख में खेसारी लाल से बड़ा उदाहरण कौन हो सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement