भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में दोनों कलाकारों का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. खेसारी और आम्रपाली की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म आशिकी के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इनके चाहने वाले दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. आम्रपाली इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं खेसारी का बदला लुक भी कुछ कम नहीं है.
खास बात ये है कि दोनों कलाकारों ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते हुए एक ही कैप्शन लिखा है. कैप्शन में लिखा है, 'फोटो थोड़ी ब्लर है, लेकिन इंटेशन्स बिलकुल क्लियर हैं.' इससे यह लग रहा है कि इन दोनों ही कलाकारों को अपनी आने वाली फिल्म आशिकी को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं.
बता दें कि फिल्म आशिकी की कुछ तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. पराग पाटिल इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. वो पहली बार आम्रपाली दुबे के साथ काम कर रहे हैं.
उन्होंने आम्रपाली को लेकर एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है, 'आम्रपाली दुबे सुपर्ब परफॉर्मेंस, डेडिकेटेड आर्टिस्ट, पहली बार काम किया. कुछ लोगों से सुनता था कि आम्रपाली सेट पर आने के लिए वक्त लगाती हैं लेकिन मेरा अनुभव बिलकुल अलग रहा. हमेशा मैंने आम्रपाली को ऑन टाइम सेट पर पाया है. पहले सीन से पैकअप तक हमेशा डायरेक्शन टीम के साथ चर्चा करना, आदि, इतना डैडिकेशन आजतक मैंने किसी अन्य हिरोइन में नहीं देखा.'
aajtak.in