प्यार के महीने की शुरुआत हो चुकी है. 7 फरवरी से 'लव वीक' यानी 'वैलेंटाइन डे' वीक की शुरुआत हो जायेगी. वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी आप सब के लिये एक तोहफा लेकर आने वाली है. ज्यादा सस्पेंस बनाये बिना बता देते हैं कि आखिर बात है क्या. असल में ये रोमांटिक जोड़ी फैंस के लिये एक बार फिर रोमांटिक सॉन्ग लेकर आ रही है.
नये गाने का टीजर आउट
'पानी पानी' की सफलता के बाद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल ने फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया और वो भी वैलेंटाइन डे पर. मतलब ये तो 'सोने पे सुहागा' वाली बात हो गई न. गाने में अभी वक्त है. इसलिये 'ड्रीम में एंट्री' सॉन्ग का टीजर आउट करके खेसारी लाल और अक्षरा सिहं सबको छोटी सी ट्रीट दी है. असली सरप्राइज के लिये वैलेंटाइन डे तक का इंतजार करना होगा.
हिजाब पर बैन लगाने वाले फ्रांस पर बरसे यूजर्स, Julia Fox की तस्वीर पर हंगामा
अक्षरा और खेसारी लाल का अपकमिंग सॉन्ग 'सारेगामापा भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. अगर टीजर की बात करें, तो चंद सेकेंड के वीडियो में दोनों ने अपने रोमांटिक मूमेंट से बवाल मचा दिया है. सोचिये टीजर के म्यूजिक में जब इनकी जोड़ी इतनी पॉवरफुल लग रही है, तो पूरा सॉन्ग रिलीज होने पर कितना हल्ला होने वाला है. टीजर के बारे में बताते हुए अक्षरा सिंह अपने इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल के साथ एक Boomerang भी बनाया है, जिसमें दोनों मस्ती करते दिख रहे हैं.
Pushpa स्टार Allu Arjun ने Rajinikanth को पछाड़ा, ट्विटर पर थलाइवा से ज्यादा फॉलोअर्स
टीजर हुआ हिट
टीजर में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस देखने के बाद लोग दोनों को खूब प्यार दे रहे हैं. ब्लैक कलर के आउटफिट में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं खेसारी लाल यादव भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स हैं, जो अपने गानों और फिल्मों से फैंस को कभी निराश नहीं करते. वैलेंटाइन डे पर भी ऐसा ही धमाल होने वाला है.
इनके अपकमिंग सॉन्ग के लिये एक्साइटेड हो न?
aajtak.in