कांतारा के सेट पर हुआ हादसा, 6 लोगों को लगी चोट, रोकनी पड़ी शूटिंग? टीम ने बताया सच

मेकर्स की ओर से जारी ऑफिशियल क्लेरिफिकेशन में कहा गया कि- ये खबर पूरी तरह से झूठी है. कांतारा: चैप्टर 1 की टीम ने आज सुबह 6 बजे शूटिंग शुरू कर दी है और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है.

Advertisement
'कांतारा: चैप्टर 1' शूटिंग अपडेट। (क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ऋषभशेट्टीआधिकारिक) 'कांतारा: चैप्टर 1' शूटिंग अपडेट। (क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ऋषभशेट्टीआधिकारिक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर- 1 पूरी तरह से बनने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. खबर थी कि 20 जूनियर कलाकारों को ले जा रही एक बस का उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. इस वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ गई, क्योंकि बस में कांतारा सेट का क्रू मौजूद था. 

Advertisement

टीम ने दिया क्लेरिफिकेशन

हालांकि इस खबर में मेकर्स ने कोई सच्चाई नहीं बताई है, एक स्टेटमेंट जारी कर क्लेरिफाई किया गया है कि ये खबर पूरी तरह से बेसलेस है. मेकर्स की ओर से जारी ऑफिशियल क्लेरिफिकेशन में कहा गया कि- ये खबर पूरी तरह से झूठी है. कांतारा: चैप्टर 1 की टीम ने आज सुबह 6 बजे शूटिंग शुरू कर दी है और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है. शूटिंग की जगह से करीब 20 किलोमीटर दूर एक छोटी सी दुर्घटना हुई, जिसमें कांतारा टीम के कुछ सदस्यों को ले जा रही एक स्थानीय बस शामिल थी. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 

हालांकि पहले कहा गया था कि इस वजह से कांतारा की शूटिंग पर भी असर पड़ा. खबर मिलते ही शूटिंग रोक दी गई. इस हादसे में 6 लोगों को चोट लगने की खबर आई थी,  घायलों को आनन फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया था. ये दुर्घटना कर्नाटक के कोल्लूर के पास जडकल के पास हुई थी. लेकिन टीम ने साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं है. 

Advertisement

कब रिलीज होगी कांतारा

बता दें, कुछ दिन पहले ही, ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. उन्होंने पोस्ट किया था, "वो पल आ गया है. दिव्य जंगल फुसफुसा रहा है, कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज 2 अक्टूबर, 2025 को. कांतारा: चैप्टर 1 कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म को प्रीक्वल के तौर पर बनाया जा रहा है, लेकिन स्टोरी का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन अभी तक मेकर्स ने क्लियर नहीं किया है. ऋषभ शेट्टी फिल्म की कास्ट से लेकर कहानी की डिटेल्स को गुप्त रखना चाहते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement