इश्क सूफियाना ने जमाई सुरों की महफिल, सूफी प्रेमियों के नाम रही शानदार शाम

12 अक्टूबर की शाम को दिल्ली के सूफी प्रेमियों ने बेहद खुशनुमा समय बिताया. इस शाम को अपने जैसा इकलौता सूफी शो दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. इस शो का नाम था इश्क सूफियाना. 104.8 इश्क एफएम की पेशकश इश्क सूफियाना में फेमस सूफी सिंगर जोड़ी नूरान सिस्टर्स और भारत के सबसे पॉपुलर कव्वाली आर्टिस्ट निजामी बंधु ने महफिल जमाई.

Advertisement
निजामी बंधु निजामी बंधु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

सदियों से अलग-अलग संस्कृतियों में फैली सूफी विचारधारा ने सूफी म्यूजिक को हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बना दिया है. सूफी म्यूजिक रूह का गीत है. सूफी म्यूजिक आपके दिल को सुकून देता है. साथ ही आपको ऐसे प्यार से रूबरू करवाता है, जो शायद ही आपने कभी महसूस किया होगा. यही सब 12 अक्टूबर की शाम दिल्ली के लोगों ने महसूस किया.

Advertisement

दिल्ली में जमी महफिल

12 अक्टूबर की शाम को दिल्ली के सूफी प्रेमियों ने बेहद खुशनुमा समय बिताया. इस शाम को अपने जैसा इकलौता सूफी शो दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. इस शो का नाम था इश्क सूफियाना. 104.8 इश्क एफएम की पेशकश इश्क सूफियाना में फेमस सूफी सिंगर जोड़ी नूरान सिस्टर्स और भारत के सबसे पॉपुलर कव्वाली आर्टिस्ट निजामी बंधु ने महफिल जमाई.

नूरान सिस्टर्स

खास सूफी म्यूजिक लवर्स के लिए आयोजित हुए इश्क सूफियाना में नूरान सिस्टर्स और निजामी बंधु ने मिलकर समां बांधा. उनकी परफॉरमेंस पर ऑडियंस झूमती और साथ-साथ गाती नजर आई. निजामी बंधु ने अपने सबसे पॉपुलर सॉन्ग कुन फाया कुन को गाया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. वहीं नूरान सिस्टर्स ने अपना सॉन्ग पटाखा गुड्डी परफॉर्म किया था. ये दोनों ही परफॉरमेंस इवेंट की हाइलाइट रहीं. 

Advertisement
निजामी बंधु

104.8 इश्क एफएम के इश्क सूफियाना के साथ रहस्यमयी प्रेम और दिव्य आनंद दिल्ली के लोगों ने महसूस किया. दिल्ली का सबसे बड़ा सूफी इवेंट 12 अक्टूबर शाम 6 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुआ था. 104.8 इश्क एफएम, इंडिया टुडे का रेडियो नेटवर्क है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे तीन मेजर शहरों में इस रोमांटिक रेडियो स्टेशन को सुना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement