खाली पीली टीजर हुआ रिलीज: फुल एक्शन में ईशान-अनन्या, क्राइम के साथ कॉमेडी भी

टीजर की शुरुआत एक पुलिसवाले की घोषणा के साथ होती है जो वॉकी टॉकी पर बता रहा है कि एक लड़का और लड़की टैक्सी में भाग निकले हैं. इसके बाद टपोरी अंदाज में ईशान खट्टर की एंट्री होती है.

Advertisement
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली का टीजर रिलीज हो गया है. पिछले काफी समय से फिल्म की चर्चा थी और इस टीजर की शुरुआत एक पुलिसवाले की घोषणा के साथ होती है जो वॉकी टॉकी पर बता रहा है कि एक लड़का और लड़की टैक्सी में भाग निकले हैं. इसके बाद टपोरी अंदाज में ईशान खट्टर की एंट्री होती है.

Advertisement

इसके बाद टीजर में अनन्या पांडे की भी एंट्री होती है. दोनो क्राइम करने के बाद पुलिसवालों से बचकर भाग रहे हैं. ट्रेलर में एक डायलॉग भी देखने को मिलता है जिसमें क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ से जुड़ी फनी लाइन शामिल है. 

लाइक्स से ज्यादा मिल रहे इस फिल्म के टीजर को डिस्लाइक्स

हालांकि आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 की तरह ही इस फिल्म को भी फैंस नेपोटिज्म फैक्टर के चलते डिस्लाइक कर रहे हैं और यूट्यूब पर इस फिल्म के टीजर के डिस्लाइक्स, लाइक्स से ज्यादा हैं. इस फिल्म को मकबूल खान ने डायरेक्ट किया है और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. 

गौरतलब है कि ईशान इससे पहले फिल्म धड़क और ईरान के डायरेक्टर माजिद मजीदी के साथ फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में काम कर चुके हैं. वही अनन्या पांडे की भी इससे पहले दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 और पति, पत्नी और वो जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement