नसीम शाह फेमस पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. वे फास्ट बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट लव के अलावा नसीम शाह अपने गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर नसीम शाह के फैंस का तो दिन ही बन जाएगा.
एक्टिंग में करियर बनाएंगे नसीम शाह?
खबरें हैं कि पाकिस्तान के हैंडसम हंक क्रिकेटर नसीम शाह क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के फॉर्मर क्रिकेटर Waqar Younis नसीम शाह की बॉलिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए उनके एक्टिंग में आने का हिंट देते दिखे, जिसके बाद से चर्चा हो रही है कि नसीम शाह एक्टिंग में अपना डेब्यू कर सकते हैं.
Waqar Younis ने हाल ही में नसीम शाह संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- नजर बनाए रखें, कुछ बड़ा आने वाला है. नसीम शाह सिर्फ एक अच्छे क्रिकेटर ही नहीं हैं, बल्कि एक बहुत अच्छे एक्टर भी हैं.
लोग नसीम शाह को दे रहे क्रिकेट खेलने की सलाह
हालांकि, Waqar Younis ने नसीम शाह के एक्टिंग करियर को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी. लेकिन उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि Waqar Younis ने नसीम शाह के किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दिया है. पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर नसीम शाह से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो अपने क्रिकेट पर ही ध्यान दें, एक्टिंग में आकर अपना करियर बर्बाद ना करें. एक यूजर ने लिखा- लड़के को क्रिकेट खेलने पर फोकस करने दीजिए...अभी इन ड्रामे, एक्टिंग को छोड़ दीजिए.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ओह भाई क्रिकेट के लिए छोड़ दो नसीम को. नहीं कराओ एक्टिंग, इसका करियर क्यों खराब कर रहे हो तुम लोग.
पाकिस्तान की आवाम तो यही चाहती है कि नसीम एक्टिंग पर नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट पर फोकस करें. लोग नसीम शाह को ड्रामा सीरियल में एक्टिंग करते नहीं, बल्कि फील्ड पर क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं. अब नसीम शाह का एक्टिंग को लेकर क्या प्लान है ये तो नहीं पता, लेकिन सवाल ये है कि क्या वो एक्टिंग में भी इतने कामयाब हो पाएंगे, जितनी इज्जत और शौहरत उन्हें क्रिकेट से मिली है. अब नसीम शाह की क्या प्लानिंग है ये भी जल्द पता चल जाएगा.
aajtak.in