जीत के बाद केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे पवनदीप, साथ होगी पूरी टॉप 6 की टीम

सिंगर पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली है. इस दौरान पवनदीप आजतक से अपने नेक्स्ट प्लान और जीत की खुशी पर ढेर सारी बातचीत करते हैं. पवनदीप फिलहाल अपने टॉप 6 के साथ केदारनाथ जाकर दर्शन करने वाले हैं.

Advertisement
पवनदीप राजन पवनदीप राजन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे इंडियन आइडल के विनर
  • एक साथ फ्लैट लेकर रहने की है प्लानिंग
  • इंडियन आइडल की जर्नी को बताया खूबसूरत

पवनदीप राजन इंडियन आइडल के सबसे दावेदार प्रतिभागियों में से एक रहे हैं. ग्रैंड फिनाले के दिन आखिरकार टॉप 6 में सभी को कड़ी टक्कर देते हुए पवनदीप ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली है. जीत के बाद पवनदीप ने अपने इस खास इंटरव्यू में जर्नी, प्लानिंग और इमोशन को जाहिर किया है. 

शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल

विनर का खिताब जीतने के बाद पवनदीप ने कहा, 'मेरी यह खुशनसीबी है कि मुझे ये खिताब मिला है. शब्दों को बयां नहीं कर पा रहा हूं. मैं इसे खिताब नहीं मानता हूं, मेरे लिए यह टाइटिल एक जिम्मेदारी है. कोशिश यही रहेगी कि मैं इसके मान को और बढ़ाऊं और हम सभी 6 विनर्स की ओर से फैंस को तहे दिल से शुक्रिया. इस इमोशन को बयां कर पाना मुश्किल है. इससे काम करने में हिम्मत मिली है.'

Advertisement

कांपते हुए दिया था ऑडिशन  

अपनी इंडियन आइडल जर्नी पर पवनदीप कहते हैं, 'इंडियन आइडल के नौ महीने की जर्नी का हर लम्हा मेरे लिए बहुत स्पेशल है. इसने मुझे बहुत कुछ सीखाया है. मैंने ऑडिशन तक देना यहीं से सीखा है. आज भी याद है ऑडिशन के वक्त मैं बहुत घबराया हुआ था. ऐसा लग रहा था कि मैं सिलेक्ट नहीं हो पाऊंगा. मैं कांपते हुए गाना गाया था. इस जर्नी की शुरूआत हुई, जितने भी गाने गाए हैं, उसकी जबरदस्त ट्रेनिंग भी हुई है. नीरज कालकर, सचिन वाल्मिकी और मंगल मिश्रा जैसे गुरूओं ने हमपर काफी मेहनत की है. इंडियन आइडल की टीम ने हमारा ख्याल बच्चों की तरह रखा है. आज जो आत्मविश्वास आया है, वो इंडियन आइडल की वजह से ही मिल पाया है. यह एक मंच ऐसा कि जो आपके सपनों के बीच एक पुल सा बना देता है, मंजिल करीब नजर आने लगती है.'

Advertisement

 

आसपास ही फ्लैट लेकर रहेंगे टॉप 6 कंटेस्टेंट 

टॉप कंटेस्टेंट संग बॉन्डिंग के बारे में पवनदीप ने कहा,'मेरे साथ अरुनिता और सायली टॉप में रहे हैं. मैं उन दोनों को ढेर सारी बधाईयां देना चाहूंगा. बल्कि हम 6 के 6 के बीच अटूट बंधन है. सभी कमाल के सिंगर हैं. हम मिलकर गाना गाने वाले हैं. हमारा प्लान यही है कि एक ही बिल्डिंग में घर लेकर आसपास ही रहें. हम टीम की तरह काम करेंगे और अपने क्रिएटिव चीजों से जनता का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.'

केदारनाथ जाकर टेकेंग मत्था 

अपने आगे के प्लान पर पवनदीप कहते हैं, 'फिलहाल मेरा नेक्स्ट प्लान केदारनाथ का है. मैं वहां घूमने जा रहा हूं. हम सभी कंटेस्टेंट जा रहे हैं. वहां से लौटकर हम मिलकर मुंबई में स्टूडियो बनाएंगे. यहां गाने बनाएंगे और साथ काम करेंगे. फैंस से यही कहूंगा कि प्यार उनका बरकरार रहे. शुरूआत यहां से हुई है और चाहूंगा कि जिंदगी के हर पड़ाव में दर्शकों का सपोर्ट मिलता रहे. मैं और अरुनिता ड्यूेट गाने वाले हैं, इसके अलावा हम सभी करियर में बेहतर करना चाहतेे हैं.'

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement