हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के बहुत से गाने हैं जो इन दिनों बहुत लोकप्रिय हैं. हालांकि, उन्हें रिलीज हुए सालभर हो चुका है. फिर भी लोग पर उन गानों का जादू कायम है. इन्हीं गानों में से एक है अजय हुड्डा का पिछले साल रिलीज हुआ गाना लेफ्ट राइट. ये गाना जब रिलीज हुआ था तब से लेकर आजतक लोग इसे सुनना पसंद करते हैं.
गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि इसपर अब तक 37 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. बता दें कि अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 378,160,055 बार देखा जा चुका है. गाने को आवाज संदीप सुरीला ने दी और म्यूजिक आरके क्रू ने दिया है. वहीं, गाने के लिरिक्स खुद अजय हुड्डा ने लिखे हैं. गाने में अजय हुड्डा और नेहा राणा की जोड़ी है.
पिछले साल भी ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लोगों ने इस गाने पर एक के बढ़कर एक वीडियो भी बनाए थे. सिर्फ यहीं गाना नहीं बल्कि अजय हुड्डा का गाना घूंघट बैन और हाय मेरी मोटो भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया है. इन गानों पर भी करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं.
गौरतलब है कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों एक से बढ़कर एक गाने बना रही है. एक के बाद एक कई गाने ऐसे रिलीज किए गए हैं जिन्हें सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई और राज्यों में भी लोग पंसद कर रहे हैं.
aajtak.in