'हर हर शंभू' के बाद गणेश भक्ति में डूबी दिखीं भोजपुरी सिंगर, चर्चा में है नया गाना

आम आदमी हो या सेलिब्रिटी हर कोई अपने अंदाज में भगवान गणेश की अराधना कर रहा है. 'हर हर शंभू' के बाद भोजपुरी सिंगर अनु दुबे ने भी अपना नया गाना रिलीज किया है. अनु दुबे डिवोशनल सॉन्ग्स के लिये पहचानी जानी हैं. गणेश उत्सव के मौके पर सिंगर ने गौरी के लाल से सबका मन मोह लिया है. 

Advertisement
अनु दुबे अनु दुबे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

त्योहारों का महीना शुरू हो चुका है. आज कल हर जगह गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की धूम है. खास मौके पर भोजपुरी सिंगर्स भी एक से बढ़ कर एक गाने  रिलीज कर रहे हैं. हर हर शंभू गाने वाली सिंगर अनु दुबे का नया गाना आया है, जिसमें वो गणेश भक्ति में डूबी दिख रही हैं.

रिलीज हुआ अनु दुबे का नया गाना
आम आदमी हो या सेलिब्रिटी हर कोई अपने अंदाज में भगवान गणेश की अराधना कर रहा है. सोशल मीडिया भी गणेश उत्सव की तस्वीरों से भरा दिख रहा है. इसी बीच भोजपुरी सिंगर अनु दुबे की गाने की भी चर्चा होने लगी है. अनु दुबे डिवोशनल सॉन्ग्स के लिये पहचानी जानी हैं. वहीं अब उन्होंने अपने न्यू सॉन्ग गौरी के लाल से सबका मन मोह लिया है. 

Advertisement

अनु दुबे का ये गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Anu Dubey Entertainment पर रिलीज हुआ है. म्यूजिक वीडियो में वो गणेश उत्सव को झूमते-गाते सेलिब्रेट करते हुए दिख रही है. अनु दुबे ने नीले और पीले रंग का लहंगा-चोली पहना है. गौरी के लाल गाने में वो पूरी तरह गणेश भक्ति में रंगी हुईं नजर आ रही है. 

गाने के लिरिक्स गौरी पुत्र भगवान गजानन के अद्भुत गुणों को बखूबी बयां करता हुआ नजर आ रहा है. इस गाने को अनु दुबे ने खुद अपनी आवाज दी है. वहीं इसका म्यूजिक गोलू गगन ने तैयार किया है. इस भक्ति सॉन्ग को बेहद बेहतरीन तरह से गाया और फिल्माया गया है. अनु दुबे का ये गाना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. 

इससे पहले सिंगर ने सावन पर ‘हर हर शंभु शंकर’ (Har Har Shambhu Shankar) का भोजपुरी वर्जन गाया था, जिसकी हर ओर काफी तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने जनमाष्टमी स्पेशल ‘नन्द बाबा घरे जन्मे कन्हैया’ गाया, जिसमें भी वो भक्तों का दिल जीतती दिखीं. अब उनका ये गाना भी छाया हुआ है. कहना गलत नहीं होगा कि अनु दुबे अपने हर गाने के साथ न्याय करती दिखती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement