फिल्मी दुनिया के लिए गुरूवार का दिन उत्साह के साथ-साथ दुख से भरा रहा. खबर आई कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तो वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर स्टार्स और फैंस ने उन्हें याद किया. इस सबके अलावा वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद अब भी जारी है. आइए आपको बताएं:
Sushant Singh Death Case: जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंची CBI, जल्द कर सकती है खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए महीनों गुजर चुके हैं और आज भी उनके फैंस उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी सीबीआई कई महीनों से सुशांत की मौत के केस की जांच में लगी हुई है. ऐसे में अब सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीबीआई अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है और जल्द ही सुशांत की मौत के असली कारण का खुलासा कर सकती हैं.
वेब सीरीज मिर्जापुर विवाद: SC ने अमेजन प्राइम, डायरेक्टर और केंद्र को भेजा नोटिस
अमेजन प्राइम के वेब सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट की ओर से ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम, केन्द्र सरकार और फिल्म डायरेक्टर को नोटिस भेजा गया है. याचिका में ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही फिल्मों के कंटेट को रेगुलेट करने की मांग की गई है.
3 दिन बाद अलीबाग में होगी वरुण धवन की शादी, शुरू हुई तैयारियां, Photos
एक्टर वरुण धवन की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. वो नताशा दलाल संग अपनी नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो अलीबाग में नताश संग शादी करेंगे. अलीबाग में उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
तांडव विवाद: घर पर नहीं मिले डायरेक्टर, यूपी पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस
वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश के कई हिस्सों में ताडंव के मेकर्स, डारेक्टर और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. गुरुवार को यूपी पुलिस की टीम तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुची. लेकिन अली अब्बास जफर घर पर नहीं मिले. इसके बाद यूपी पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया. उन्हें पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.
देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा मनोज तिवारी ने बेटी का नाम, बताया कैसी हुई दूसरी शादी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी के घर हाल ही में बेटी ने जन्म लिया. सोशल मीडिया पर मनोज ने दूसरी बार बेटी का पिता बनने की खुशी जाहिर की. उन्होंने बेटी को गोद में लिए फोटो भी शेयर की थी. अब एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है. साथ ही मनोज ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ऋति ने छोटी बेटी का नाम रखा है.
aajtak.in