एंटरटेनमेंट की दुनिया में बुधवार के दिन काफी कुछ हुआ. बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक विक्की कौशल, लॉकडाउन के बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. इस बीच उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने जा रहे विक्की कौशल अब सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. इसके अलावा मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर अमिताभ- अनुष्का दोनों के बाइक राइडर्स के खिलाफ चालान की कॉपीज इशू की हैं.
जब एक रिपोर्टर पर लगा, सीनियर जर्नलिस्ट को डॉन से मरवाने का आरोप... इस शॉकिंग कहानी पर बेस्ड है नेटफ्लिक्स शो 'स्कूप'
'स्कैम 1992' बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता का नया शो 'स्कूप' एक ऐसी कहानी पर बेस्ड है जिसने मीडिया जगत को हिला कर रख दिया था. 'स्कूप' का ट्रेलर आ चुका है और लोग इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. आइए बताते हैं रियल लाइफ में हुए एक मर्डर की कहानी, जिसपर ये शो बेस्ड है.
3 साल बाद थिएटर्स में लौट रहे विक्की कौशल, चार फिल्मों से मचाएंगे धमाल, मजेदार हैं आनेवाले प्रोजेक्ट्स
बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक विक्की कौशल, लॉकडाउन के बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. इस बीच उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने जा रहे विक्की कौशल अब सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोशन बजट से भी कम में बनी 'असली' केरल स्टोरी ने कमाए 100 करोड़, हिंदी में रिलीज की है तैयारी
केरल की भयानक बाढ़ पर बनी फिल्म '2018' को लोग 'असली' केरल स्टोरी कह रहे हैं. इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और मलयालम इंडस्ट्री के लिए नए रिकॉर्ड बनाए हैं. मेकर्स अब इसे हिंदी में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म के एक्टर टोविनो थॉमस ने जनता से अपनी फिल्म को प्यार देने की अपील की है.
अमिताभ- अनुष्का के बाइक राइडर्स का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, भरने पड़ेंगे 10,500 रुपये
अमिताभ और अनुष्का जिनके साथ बैठकर गए, दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगाया हुआ था और बिना हेलमेट दोनों मुंबई की सड़कों पर बाइक राइड कर रहे थे. दोनों ही राइडर्स ने रूल्स तोड़े हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर दोनों राइडर्स के खिलाफ चालान की कॉपीज इशू की हैं.
अब साइबर-वॉर में विजय दिलवाएंगे 'प्रभु श्रीराम', आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है पैन इंडिया थ्रिलर 'कोको'
साउथ के डायरेक्टर अपनी फिल्मों में नए-नए टॉपिक एक्सप्लोर करने से नहीं चूकते. अब तेलुगू इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जिसे इंडिया की 'पहली ऑथेंटिक साइंस-फिक्शन' थ्रिलर कहा जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर वॉर पर बेस्ड इस फिल्म की अनाउंसमेंट ही काफी दिलचस्प है.
कहां से आया 'अब दिल्ली दूर नहीं' का आइडिया, किससे प्रेरित है कहानी? एक्टर इमरान जाहिद ने बताया
फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर इमरान जाहिद ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया है, जो आईएएस अफसर बनाना चाहता है. आजतक से बातचीत में इमरान जाहिद ने बताया कि कैसे इस फिल्म को लिखा गया था और कैसे उन्होंने अपने किरदार की तैयारी की.
aajtak.in