Film Wrap: कन्हैयालाल की हत्या से बॉलीवुड में उबाल, जवान से मालामाल शाहरुख

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जहां कन्हैयालाल की हत्या से सेलेब्स गुस्से में आ गए हैं. वहीं फिल्म जवान ने रिलीज से पहले ही अपना डंका बजा दिया है.

Advertisement
Film wrap Film wrap

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

28 जून को दो युवक टेलर कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने से आए और आरोपियों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी, जिस वजह से पूरे बॉलीवुड में गुस्से की लहर दौड़ गई है. वहीं फिल्म जवान ने रिलीज से पहले ही अपना डंका बजा दिया है. मूवी के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने हैवी अमाउंट चुकाकर खरीद लिए हैं. फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 

Advertisement

'सम्राट पृथ्वीराज' के पिटने के बाद अक्षय कुमार की 'गोरखा' टली! हो रही चर्चा
पिछले कई सालों से बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कामयाब फिल्में दे रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दिन थोड़े से टेंशन भरे चल रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) का इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही थी लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हो गया.

दुखद! साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, महीनों से थे बीमार
चेन्नई से एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन हो गया है. 29 जून की सुबह एक्ट्रेस की लाइफ की सबसे बुरी सुबह साबित हुई, जिसे शायद ही वो भूला पायेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना के पति विद्यासागर पहले से ही लंग्स की बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं कोविड 19 होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ती चली गई. 

Advertisement

रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की Jawan ने कमाए करोड़ों, भारी भरकम अमांउट में बिके OTT राइट्स!
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के नाम 2023 होने वाला है. इस साल उनकी दो बड़ी मूवीज जो रिलीज हो रही हैं. साउथ फिल्ममेकर एटली की फिल्म जवान में किंग खान का जबरदस्त अवतार दिखेगा. शायद ही इससे पहले आपने कभी उन्हें ऐसे रोल में देखा होगा. मूवी के टीजर ने रिलीज होते ही सनसनी मचाई तो सोचिए फिल्म जब रिलीज होगी फिर क्या गदर मचेगा.

Shenaz Treasury Prosopagnosia: मुश्किल दौर से गुजर रहीं शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस, हुई गंभीर बीमारी
 90s में आई यूथ रोमांटिक मूवी इश्क विश्क से शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला, तो आपको याद ही होंगी. शहनाज की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि, उसके बाद एक्ट्रेस ज्यादा फिल्मों में तो नजर नहीं आईं, लेकिन हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम की बीमारी है.

Udaipur Killing: कन्हैयालाल की हत्या से गुस्से में सेलेब्स, लकी अली ने मांगा इंसाफ, बोले- हत्यारों पर मुस्लिम सजा थोंपे 

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है. नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जिस तरह से कन्हैलाल को दो युवकों ने मौत के घाट उतारा उसने सभी स्तब्ध है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस मुद्दे पर जोर शोर से रिएक्शंस दे रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या ने सभी को शॉक्ड कर दिया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement