Film Wrap: तारक मेहता शो को बड़ा झटका, उर्फी ने की सुसाइड करने की बात

एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में लगातार अपडेट्स आ रही हैं. दूसरी तरफ तारक मेहता का उलट चश्मा शो के मेकर्स के लिए बार फिर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. डायरेक्टर मालव राजदा ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं उर्फी जावेद ने सुसाइड करने की बात कही है. जानें मंगलवार के दिन क्या-क्या हुआ, फिल्म रैप में.

Advertisement
तारक मेहता के डायरेक्टर मालव राजदा, उर्फी जावेद तारक मेहता के डायरेक्टर मालव राजदा, उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में लगातार अपडेट्स आ रही हैं. दूसरी तरफ तारक मेहता का उलट चश्मा शो के मेकर्स के लिए बार फिर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. डायरेक्टर मालव राजदा ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं उर्फी जावेद ने सुसाइड करने की बात कही है. जानें मंगलवार के दिन बॉलीवुड, टीवी, साउथ, भोजपुरी सिनेमा में क्या-क्या हुआ, फिल्म रैप में.

Advertisement

बाहुबली एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia ने भरी महफिल में इस एक्टर को किया Kiss, लगाया गले, रिलेशनशिप को किया कंफर्म?

लग रहा है कि नए साल की शुरुआत में बॉलीवुड को नया कपल मिल गया है. जी हां, बी टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की डेटिंग की चर्चा जोरों पर है. न्यू ईयर पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के करीब आते हुए देखा गया. 

TMKOC: 'तारक मेहता...' को फिर लगा बड़ा झटका,14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो, TRP पर पड़ेगा असर?

टीवी पर राज करने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे लगता है गर्दिश में हैं. तभी तो एक के बाद एक सितारे इस शो को अलविदा कह रहे हैं. दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकारों के बाद अब तारक मेहता के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो क्वीट कर दिया है. 

Advertisement

'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम सतीश शाह का लंदन में उड़ाया मजाक- ये भी फर्स्ट क्लास में करते हैं सफर, फ‍िर हुआ ये

अपने साराभाई तो आपको याद ही होंगे. क्यों नहीं, आखिर इनके कॉमिक टाइमिंग्स इतने परफेक्ट जो होते थे. घर-घर में फिल्म 'जाने भी दो यारो' के कमिश्नर दिमेलो बनकर और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के इंद्रवदन साराभाई बनकर इन्होंने पहचान बनाई. आज भी दर्शकों के दिलों में यह अपने इन्हीं किरदारों से याद किए जाते हैं. इतने समय बाद सतीश शाह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अपने काम की वजह से नहीं, बल्कि एक ट्वीट में लंदन एयरपोर्ट स्टाफ को प्यारा सा जवाब देने के लिए.

मैं खुद को खत्म कर लूं... किस बात से परेशान हुईं उर्फी जावेद? लिखी पोस्ट

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन से सिर्फ पैपराजी और फैंस का ही नहीं विवादों का भी ध्यान खींच लेती हैं. उर्फी के खिलाफ हाल ही में महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शिकायत दर्ज कराई थी. चित्रा वाघ ने अपनी शिकायत में उर्फी पर मुंबई की सड़कों पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद भी उर्फी तो चुप नहीं बैठीं, बल्कि अपने अंदाज में जवाब दे डाला. 

5 दिन, 1100 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर Salman Khan से मिलने पहुंचा फैन

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया था. सलमान 57 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर कई फैंस अपने फेवरेट सितारे से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान समीर नाम का शख्स भी खास अंदाज में सलमान खान से मिलने आया. समीर जबलपुर से मुंबई साइकिल चलाकर सलमान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे. ऐसे में सुपरस्टार ने उनसे खास मुलाकात करके उन्हें शुक्रिया कहा.

Naaz Joshi Story: मामा ने कराया गैंग रैप, मांगी भीख, दर्द से भरी है एक ट्रांसजेंडर के इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन बनने की कहानी

'मैंने तो लड़का पैदा किया था, छक्का नहीं', जरा सोचिए जब किसी की मां अपने बच्चे को ये कहकर साथ रखने से इनकार कर दे तो उसपर क्या बीतेगी? इस दर्द को भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी बखूबी जानती हैं. नाज जोशी ने लड़के के रूप में जन्म लिया, लेकिन बाद में पता चला कि वो ट्रांसजेंडर हैं. लड़के से लड़की बनने की नाज की जर्नी इतनी दर्दनाक है कि सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement