Film Wrap: चारु असोपा ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, राधिका आप्टे ने बताया क्लिप लीक होने का दर्द 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना के इस मुश्किल काल में खुशखबरियां भी सुनने को मिल रही हैं. टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं. चारु ने फैंस से उनका साथ और आशीर्वाद मांगा है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी न्यूड क्लिप के लीक होने पर बात की है. उन्होंने बताया है कि वह समय उनके लिए कितना मुश्किल था. शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
राजीव सेन, चारु असोपा, राधिका आप्टे राजीव सेन, चारु असोपा, राधिका आप्टे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना के इस मुश्किल काल में खुशखबरियां भी सुनने को मिल रही हैं. टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं. चारु ने फैंस से उनका साथ और आशीर्वाद मांगा है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी न्यूड क्लिप के लीक होने पर बात की है. उन्होंने बताया है कि वह समय उनके लिए कितना मुश्किल था. शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

जब राधिका आप्टे की क्लिप हुई लीक, एक्ट्रेस बोलीं- चार दिनों तक नहीं निकलीं घर से बाहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. अपनी परफॉर्मेंस के दम पर एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों में जगह बनाई हैं. लेकिन एक समय राधिका आप्टे की न्यूड क्लिप वायरल हो गई थी. राधिका ने उस समय को याद करते हुए बात की. 

इंडियन आइडल की खुली पोल तो आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि बहुत से दर्शकों ने इल्जाम लगाया था कि दोनों की मोहब्बत नकली है. अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

19 साल की उम्र में रेप, हुईं प्रेग्नेंट, महीनों तक स्टूडियो में कैद रहीं ये मशहूर स्टार

पॉप सेंसेशन लेडी गागा ने अपनी जिंदगी के कड़वे सच को पब्लिक किया है. ओप्रा विंफ्रे के शो में लेडी गागा ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात की. लेडी गागा ने बताया कि 19 साल की उम्र में उनका एक म्यूजिक प्रोड्यूसर ने रेप किया था. जिसके बाद वे प्रेग्नेंट हो गई थीं.

एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड पर केस, शादी का झांसा देकर महिला संग किया रेप

मुंबई में एक एक्ट्रेस के पर्सनल बॉडीगार्ड पर रेप का आरोप दर्ज किया गया है. आरोप है कि बॉडीगार्ड ने शादी का झांसा देकर ब्यूटीशियन महिला के साथ रेप किया. अधिकारियों के मुताबिक, ब्यूटीशियन की शिकायत के बाद आरोपी बॉडीगार्ड के खिलाफ बुधवार रात मुंबई के डीएन नगर थाने में केस दर्ज किया गया. ब्यूटीशियन ने अपने बयान में बताया- वे 8 साल पहले आरोपी के संपर्क में आई थी. पिछले साल जून में आरोपी ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया था. 

प्रेग्नेंट है सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा, वीडियो शेयर कर मांगा फैंस का आशीर्वाद

सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा मां बनने वाली हैं. चारु ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर इस खबर का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने फैंस का आशीर्वाद भी मांगा है. वीडियो शुरू होते ही चारु असोपा अपनी फेवरेट खट्टे आम की कैंडी फैंस को दिखा रही हैं. चारु कहती हैं कि उनसे बहुत समय से पूछा जा रहा था कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं और अब वह एक खास खबर सभी के साथ शेयर करना चाहती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement