Film Wrap: सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, गोपी बहू ने की ऑनस्क्रीन देवर संग सगाई

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट की सर्जरी हुई है. दरअसल, वह एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, जब सुनील को दिक्कत हुई. टेस्ट कराने पर उनके हार्ट में ब्लॉकेज नजर आई.

Advertisement
सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट की सर्जरी हुई है. दरअसल, वह एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, जब सुनील को दिक्कत हुई. टेस्ट कराने पर उनकी ब्लॉकेज नजर आई. इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी को बॉयफ्रेंड विशाल सिंह ने शादी के लिए प्रपोज किया है. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो सामने आई है. 

Advertisement

Rakhi Sawant ने जैकेट उतारकर दिए ग्लैमरस पोज, यूजर्स बोले- कहां से आते हैं ऐसे लोग
राखी का यह ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स भी राखी को उनके लुक के लिए ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कहां से आते हैं ये लोग." एक और यूजर ने लिखा, "कल ही तारीफ की थी इसकी मैंने और आज फिर यह अपने असली रूप में आ गई."

क्या 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करेंगे Nishant Bhatt? बताया सच
निशांत से जब पूछा गया कि बिग बॉस 15 करने के बाद वो अब क्या करना चाहते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया- मैं डांसिंग शोज कर चुका हूं और जीत भी चुका हूं. मैं अब जज बनना चाहता हूं. मैं एक कोरियोग्राफर के तौर पर फिल्में और म्यूजिक वीडियो करना चाहता हूं. 

Advertisement

Sunil Grover heart surgery: एक्टर सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, इस मशहूर एक्ट्रेस ने दी जानकारी
सभी को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर के फैन्स के लिए एक शॉकिंग न्यूज आ रही है. दरअसल, सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है. इसकी जानकारी सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट के जरिए ही फैन्स को दी है. 

पॉपुलैरिटी देख हैरान Kaccha Badam फेम सिंगर, 'अपने टैलेंट से परिवार का फ्यूचर सिक्योर करूंगा'
इंटरनेट पर इन दिनों छाए हुए  भुबन बादायकर के गाने कच्चा बादाम पर फैंस ने लगातार रील शेयर कर उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ा दी हैं. जिसको लेकर भुबन का कहना है कि वह अपने आप को इतना पॉपुलर होता देख हैरान हैं, और अपना फ्यूचर सेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइये जानते हैं अपनी लोकप्रियता को लेकर भुबन का क्या कहना है.

Nusrat Jahan ने Yash Dasgupta संग दूसरी शादी का बताया सच, बेटे की परवरिश पर कही ये बात
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद  नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. नुसरत जहां की बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी का टूटना हो, बच्चा होना हो या एक्टर यश दासगुप्ता संग रिलेशन में होना. नुसरत के बेटे के पिता यश दासगुप्ता हैं. तो क्या नुसरत ने यश संग दूसरी शादी की है? ये सवाल सबके जहन में है. 

Advertisement

भोजपुरी सेंसेशन Namrita Malla ने गोल्डन लहंगे में ढाया कहर, ग्लैमरस फोटोज से नहीं हटेंगी नजरें
भोजपुरी स्टार नम्रता मल्ला अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपने डांस से तो कभी अपनी तस्वीरें शेयर कर नम्रता इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं. 

Devoleena Bhattacharjee Engaged: गोपी बहू ने की ऑनस्क्रीन देवर संग सगाई, फैंस बोले- बिचुकले का क्या होगा?
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस का दिल ये खबर सुनकर टूटने वाला है. आपकी चहेती एक्ट्रेस ने अपना हमसफर जो चुन लिया है. जी हां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने मिस्ट्री मैन का खुलासा कर दिया है. वे टीवी एक्टर विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. विशाल संग अपना रिश्ता ऑफिशियल करते हुए देवोलीना ने सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

'रंगदारी' फेम Amitabh Dayal का हार्ट अटैक से निधन, अमिताभ बच्चन-संजय दत्त संग किया काम
मृणालिनी ने बताया कि अमिताभ 17 जनवरी से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे. पिछले महीने उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके अलावा अमिताभ कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

Sunil Grover undergoes Heart Surgery: क्यों हुई सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी? बीमारी के बावजूद करते रहे शूटिंग
सूत्र ने कहा 'उन्होंने अपनी खराब तबीयत के बावजूद पुणे में अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूट‍िंग की. शूट खत्म करने के बाद सुनील एकदम प्रोफेशनल तरीके से ब‍िना किसी शोर-शराबे के ट्रीटमेंट के लिए निकल गए. उनके दिल में ब्लॉकेज थे. अभी उनके कुछ सीन्स बाकी थे जिन्हें सुनील ने अपने कमिटमेंट के मुताब‍िक पूरा किया.'

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain के लिए नई अनीता भाभी की तलाश शुरू, Nehha Pendse जल्द छोड़ेंगी शो!
नेहा पेंडसे से पहले अनीता भाभी का आइकॉनिक रोल सौम्या टंडन ने प्ले किया था. 2020 अगस्त में सौम्या ने शो छोड़ा था. जनवरी 2021 में नेहा पेंडसे की शो में एंट्री हुई थी. नेहा पेंडसे के शो छोड़ने को लेकर ना ही एक्ट्रेस और ना ही शो की प्रोड्यूसर बेनाफिर कोहली का कोई कमेंट आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement