Film Wrap: माथे पर तिलक लगाकर जेल से निकले राज कुंद्रा, एसिड अटैक से बाल-बाल बचीं पायल घोष

फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
राज कुंद्रा राज कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि राज कुंद्रा को बेल मिल गई है. वह आज घर पहुंचे हैं. जेल से माथे पर तिलक लगाकर वह बाहर आए. इसके अलावा एक्ट्रेस पायल घोष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायल घोष ने दावा किया है वे एसिड अटैक से बाल बाल बची हैं. 

Advertisement

बिग बॉस मराठी: स्नेहा वाघ ने दो टूटी शादियों को लेकर किए खुलासे, काम्या पंजाबी ने लगाई क्लास
काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा- तुम बिग बॉस के घर में आना चाहती थी, अच्छा है, तुम आई भी. लेकिन विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में नहीं जानती, लेकिन दूसरी के बारे में इस तरह की कहानियां मत बनाओ, सिर्फ 4 दिन के गेम के लिए. 

ऑडिशन के लिए उर्फी जावेद दोस्त के घर में बदलती थी कपड़े, हो गया बवाल 
बिग बॉस ओटीटी के घर से निकलने के बाद उर्फी जावेद किसी न किसी कारण मीडिया में छाईं रहती हैं. उर्फी अक्सर अपने ग्लैमरस ड्रेसेज को लेकर चर्चा में रहती हैं. आजतक से बातचीत के दौरान उर्फी ने अपने ऑडिशन को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. 

Advertisement

माथे पर तिलक लगाकर जेल से निकले राज कुंद्रा, सामने आई पहली तस्वीर
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा आखिरकार जेल की सलाखों से बाहर निकल आए हैं. 64 दिन बाद राज कुंद्रा अपने घर जाएंगे और परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया था. 

अमिताभ की 'अग्निपथ' में किया काम, तंगी में दिन गुजार रहा ये एक्टर, बोले- मदद चाहिए
कई बार देखा गया है कि फिल्म की रिलीज के बाद केवल हीरो, हीरोइन और विलेन को ही इसकी सक्सेस का क्रेडिट दिया जाता है. कई एक्टर्स फिल्म में नोटिस नहीं होते, जबकि उनका काम शानदार होता है. ऐसी ही अमिताभ बच्चन की एक फिल्म 'अग्निपथ' रही. साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती, टीनू आनंद, डैनी डेनजोन्गपा और कई एक्टर्स को नाम और फेम मिला, लेकिन 71 साल के रेशम अरोड़ा को किसी ने क्रेडिट नहीं दिया. 

Super Dancer Chapter 4 के बाद इस रियलिटी शो संग जुड़ेंगी शिल्पा शेट्टी
एक्ट्रेस प्रोफेशनल फ्रंट पर तो काफी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. वे मौजूदा समय में सुपर डांसर चैप्टर 4 का हिस्सा थीं अब उनके अपगमिंग प्रोजेक्ट्स की भी डिटेल्स सामने आ गई हैं. अब एक्ट्रेस इंडिया गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में नजर आएंगी. इसका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया गया है. 

Advertisement

पायल घोष का दावा- एसिड अटैक से बाल-बाल बची, रॉड से हमले की हुई कोशिश
एक्ट्रेस पायल घोष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायल घोष ने दावा किया है वे एसिड अटैक से बाल बाल बची हैं. साथ ही पायल का ये भी आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें रॉड से मारने की कोशिश की. 

अर्जुन कपूर ने बहाया जिम में पसीना, गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट
हाल ही में एक्टर ने खुद का जिम में पसीना बहाते हुए का एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन आया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि अर्जुन कपूर काफी हार्ड एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. अर्जुन के इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा ने हाथ खड़े करने वाली इमोजी बनाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement