फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाया है और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर पर रेड मारी है. वैसे तो अरमान कोहली का नाम विवादों से पहले भी जुड़ा रहा है और अब एक्टर ड्रग्स केस में एक्टर के घर की तलाशी ली जा रही है. कोर्ट ने सख्त लहजे में हनी सिंह को मैसेज दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 3 सितंबर साढ़े 12.30 बजे हनी सिंह को पेश होने का आदेश दिया. वहीं हनी सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते हनी सिंह कोर्ट के सामने पेश नहीं हो पाए.
ड्रग्स केस में बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट अरमान कोहली के घर NCB की रेड, पहले भी विवादों में आया है नाम
ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाया है और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर पर रेड मारी है. वैसे तो अरमान कोहली का नाम विवादों से पहले भी जुड़ा रहा है और अब एक्टर ड्रग्स केस में एक्टर के घर की तलाशी ली जा रही है.
घरेलू हिंसा केस: दूसरी बार भी पेश नहीं हुए Yo Yo Honey Singh, कोर्ट से पड़ी फटकार
कोर्ट ने सख्त लहजे में हनी सिंह को मैसेज दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 3 सितंबर साढ़े 12.30 बजे हनी सिंह को पेश होने का आदेश दिया. वहीं हनी सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते हनी सिंह कोर्ट के सामने पेश नहीं हो पाए.
खुद को स्टारकिड नहीं मानती पलक तिवारी, बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इनदिनों खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस का बिंदाज अंदाज इस समय सभी फैंस का दिल जीत रहा है.
BB OTT: राकेश से बोलीं शमिता शेट्टी- इधर आओ और मुझे अभी Kiss करो, फिर...
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापत की क्यूट केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. हर एपिसोड में उनकी केमिस्ट्री सबसे बड़ी हाईलाइट होती है. दोनों का कनेक्शन गहरा होता जा रहा है. राकेश अपनी कनेक्शन शमिता का काफी ख्याल भी रखते हैं. उनकी बढ़ती दोस्ती पूरा बीबी हाउस नोटिस कर रहा है.
दोस्तों संग लद्दाख ट्रिप पर गईं सारा अली खान, वादियों में बिताए सुकून भरे पल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सारा अली खान उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो वर्क फ्रंट के बीच समय निकालकर फैमिली और फ्रेंड्स संग घूमती रहती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर वे फैंस के लिए फोटोज भी शेयर करती हैं.
aajtak.in