फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंध गए हैं. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने वेडिंग आउटफिट को एक जैसा ही रखा है. वहीं फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर काफी विवाद चल रहा है. किसी को सैफ के लुक से आपत्ति है तो कोई फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX से नाराज है.
राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देगा 'कपिल शर्मा शो', देखकर पाकिस्तान के एक्टर को हुई परेशानी
इंडिया पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है. वह करीब डेढ़ महीने से एम्स में वेंटिलेटर पर थे. आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया. राजू जाने के बाद अपने फैन्स और चाहने वालों के दिल में एक खालीपन छोड़ गए हैं. जिन्होंने सबको हमेशा हंसाया, वह सबको रुलाकर चले गए. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री किसी न किसी चीज को करके राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रही है. इनके साथी कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पीछे नहीं. 'द कपिल शर्मा शो' पर इस वीकेंड देश के पॉपुलर कॉमेडियन्स आने वाले हैं. सभी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देंगे. एक्ट परफॉर्म करते दिखेंगे. इसी बीच पाकिस्तानी स्क्रीन राइटर और एक्टर यासिर हुसैन की पोस्ट वायरल होने लगी हैं.
Bigg Boss 16: स्वीमिंग पूल में कूदे 3 फुट के अब्दू रोजिक, देखकर हैरान रह गए घरवाले
बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत और अब्दू रोजिक की क्यूटनेस के चर्चे. जैसे ये शो सिर्फ अब्दू के लिए ही बना है. अब वो हैं ही इतने क्यूट कि कोई भी उनसे दूर नहीं रह पा रहा है. अब घरवालों को ही देख लीजिए ना...अब्दू स्विमिंग करने जा रहे...लेकिन सबकी नजर उनकी प्यारी-प्यारी हरकतों पर ही है. लेकिन स्वीमिंग करने के दौरान अचानक अब्दू डूबने लगे. इस बात से प्रियंका चहर चौधरी तो डर भी गईं.
'श्रीराम पर किसी का कॉपीराइट नहीं, लेकिन किरदार से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं' बोले रामायण शो फेम सुनील लाहिड़ी
फिल्म 'आदिपुरुष' का 2 अक्टूबर को अयोध्या में टीजर रिलीज हुआ है. इस दौरान साउथ एक्टर प्रभास और कृति सेनन मौजूद रहे. इधर फिल्म का टीजर रिलीज होना लो और दूसरी ओर इस फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होना लो. यूजर्स VFX को लेकर काफी बंटे हुए नजर आए. किसी को यह काफी अच्छा लगा तो कुछ का यह कहना था कि VFX को इस तरह फिल्म में दिखाया जाना, बेहद ही खराब नजर आ रहा है. दूसरी फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी यह हो रही है कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने फिल्म में सैफ अली खान के लुक की निंदा की है.
Richa Chadha-Ali Fazal Wedding First Photos: शादी मुबारक हो! दुल्हन-दूल्हा बने Richa Chadha-Ali Fazal, दिखा रॉयल लुक, देखें शादी की पहली तस्वीरें
Richa Chadha-Ali Fazal Wedding First Photos: मुबारक हो...! ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंध गए हैं. बी टाउन के मोस्ट एडोरबेल कपल की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. ब्राइडल आउटफिट में ऋचा चड्ढा और अली फजल का लुक देखने लायक है. कपल की शादी की तस्वीरें फैंस का दिन बना सकती हैं.
नाना अमिताभ बच्चन के सामने नव्या नंदा नवेली ने पीरियड्स पर की बात, बोलीं- अब सोच बदल रही है
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली अपने विचारों को बेबाकी से सामने रखती हैं. नव्या एंटरप्रन्योर हैं. नव्या हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उनके नाना अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. यहां नव्या नंदा ने महिलाओं की हेल्थ पर बात की. उन्होंने सेक्सुअल और प्रजनन स्वास्थ्य (reproductive health) पर बिना हिचके अपनी राय दी.
aajtak.in