फरमानी नाज के सपोर्ट में आए राकेश टिकैत, बोले- इनको धर्म से जोड़कर ना देखें

फरमानी नाज ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- राकेश टिकैत जी आज हमारे घर आए और कहा बेटी हम आपके साथ हैं. सुनकर खुशी हुई. इस वीडियो में फरमानी संग उनके पूरे परिवार को देखा जा सकता है. टिकैत ने कहा कि किसी आर्टिस्ट के काम के बीच धर्म या जाति नहीं आनी चाहिए.

Advertisement
फरमानी नाज, राकेश टिकैत फरमानी नाज, राकेश टिकैत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

'हर हर शंभू' गाना गाकर सुर्खियों में आने वालीं फरमानी नाज का नया वीडियो सामने आ गया है. यूट्यूब से फरमानी का गाना हटाए जाने एक बाद अब किसान नेता राकेश टिकैत उनसे मिलने पहुंच गए है. राकेश टिकैत, फरमानी के गांव पहुंचे जहां उन्होंने सिंगर और उनके परिवार से मुलाकात की. इतना ही नहीं उन्हें अपने सपोर्ट का आश्वासन भी दिया.

Advertisement

फरमानी नाज ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- राकेश टिकैत जी आज हमारे घर आए और कहा बेटी हम आपके साथ हैं. सुनकर खुशी हुई. इस वीडियो में फरमानी संग उनके पूरे परिवार को देखा जा सकता है. सभी टिकैत की राह तकते नजर आए. इसके बाद ट्रैक्टर पर अपने राकेश टिकैत और उनके साथियों ने एंट्री ली. 

राकेश टिकैत के लिए फरमानी नाज ने देश हमारा जान से प्यार और हर हर शंभू गानों को गाया. टिकैत ने फरमानी नाज के सिंगिंग टैलेंट की तारीफ की. साथ ही कहा कि एक आर्टिस्ट के टैलेंट को धर्म और जाति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. आर्टिस्ट को अपनी कला का प्रदर्शन करने दिया जाना चाहिए. देश दुनिया में उनका नाम अपनी आवाज के नाम पर हुआ है. 

हटाया गया फरमानी का गाना

Advertisement

सावन के महीने में फरमानी नाज ने 'हर हर शंभू' गाने को गाया था. इस गाने की गूंज हर तरफ थी. सोशल मीडिया पर इस गाने को लोगों ने पसंद किया गया तो फरमानी नाज रातोंरात स्टार बन गईं. लेकिन इसके साथ ही उनके नाम पर विवाद भी शुरू हो गया था. कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों से फरमानी नाज को धमकी मिली थी. लेकिन उन्होंने बिना डरे अपने काम को जारी रखा. हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि जिस गाने से फरमानी को पॉपुलैरिटी मिली वो उनका ओरिजनल नहीं था.

कौन है ओरिजिनल सॉन्ग का राइटर?

फरमानी नाज को फेमस करने वाले 'हर हर शंभू' सॉन्ग को असल में जीतू शर्मा नाम के शख्स ने लिखा है. इतना ही नहीं इस गाने के ओरिजिनल वर्जन को 12वीं क्लास में पढ़ने वाली अभिलिप्सा पांडे ने रिकॉर्ड किया था. आज तक से बात करते हुए जीतू शर्मा ने कहा था कि उन्हें फरमानी नाज के गाने से दिक्कत नहीं है. बस गाने का क्रेडिट जीतू को मिलना चाहिये, क्योंकि उन्होंने इस गाने को लिखने में काफी मेहनत की थी. 

फरमानी नाज को पता था कि ये गाना उनका ओरिजनल नहीं है. फिर भी उन्होंने लगातार इस मुद्दे को नजरअंदाज किया. इसके बाद जीतू शर्मा के विरोध के चलते उन्हें यूट्यूब से गाना हटाना पड़ा. गाने का असली कॉपीराइट जीतू शर्मा के पास है इसीलिए ऐसा हुआ. कॉपीराइट के तहत अगर आप किसी का कंटेंट, वीडियो या फिर फोटो लेते हैं, तो उसे आप बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल नहीं कर सकते.

Advertisement

अब राकेश टिकैत के फरमानी नाज के सपोर्ट में खड़े होने से लग रहा है कि इस मामले से राजनीति भी जुड़ने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement