Advertisement

Entertainment News Live: BB से एविक्ट हुए शार्दुल, आराध्या का बर्थडे बैश

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 नवंबर 2020, 10:02 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए शार्दुल पंडित शो से एविक्ट हो गए हैं. शार्दुल की जर्नी बीती रात शो में खत्म हो गई. शार्दुल के जाने पर सलमान खान को भी दुख हुआ. रुबीना दिलैक सेफ हो गई हैं. 11 नवंबर को बच्चन परिवार की लाडली आराध्या का जन्मदिन है. कोरोना की वजह से आराध्या के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी तो नहीं होगी, लेकिन छोटा सा सेलिब्रेशन जरूर होगा.

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस हाउस से बाहर हुए शार्दुल पंडित
  • एक बार फिर एलिमिनेशन से बचीं रुबीना दिलैक
  • आराध्या बच्चन का जन्मदिन आज, नहीं होगी ग्रैंड पार्टी
  • भाई के रिसेप्शन में कंगना रनौत ने किया जमकर डांस
10:02 PM (5 वर्ष पहले)

अनिल कपूर ने शेयर की नीतू कपूर की फोटो

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस नीतू कपूर काफी समय के बाद दोबारा फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. एक्टर ऋषि कपूर के दुनिया छोड़ जाने के बाद नीतू घर में ही समय बिता रही थीं. हालांकि बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा के प्रोत्साहन के बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ-साथ नीतू कपूर चंडीगढ़ गयी हैं. 

8:48 PM (5 वर्ष पहले)

मालदीव में फरहान अख्तर संग वेकेशन पर शिबानी

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस और वीजे शिबानी दांडेकर इन दिनों बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं. ये जोड़ी रोमांटिक समय बिताने में लगी हुई है. साथ ही खूब मस्ती भी कर रही है. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को मालदीव्स में ही अपना हैप्पी प्लेस मिल गया है. 

8:11 PM (5 वर्ष पहले)

कश्मीरा शाह ने शेयर किया स्टनिंग फोटो

Posted by :- pallavi

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्टिंग में करियर बनाने के बाद अब कश्मीरा बड़े और छोटे पर्दे से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा आज भी कायम है. कश्मीरा ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. और अब उन्होंने एक नई फोटो शेयर की है. दरअसल कश्मीरा शाह ने अपना वजन कम किया है. इसके बाद उन्होंने नया फोटोशूट करवाया, जिसपर फैन्स के साथ-साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक भी फिदा हो गए हैं.

7:34 PM (5 वर्ष पहले)

तलाक के 9 साल बाद प्रभुदेवा के शादी करने की चर्चा

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभु देवा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरें हैं कि प्रभु देवा जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं. अपने डांस के लिए जाने जाने वाले प्रभु देवा 32 सालों से शोबिज में हैं. काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के चलते भी प्रभु चर्चा में बने रहते हैं. 
 

Advertisement
5:50 PM (5 वर्ष पहले)

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर छाई अक्षय की लक्ष्मी

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कुछ समय पहली ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देश में तो प्यार मिला ही है साथ ही विदेशों में भी इसकी अच्छी कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वीकेंड पर हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है. 

5:10 PM (5 वर्ष पहले)

रूबीना का डांस देख उड़े घरवालों के होश

Posted by :- pallavi

बिग बॉस के घर में त्योहारों को सेलिब्रेट करने का सिलसिला जोरों से चल रहा है. कंटेस्टेंट्स ने रविवार को सलमान खान के लिए कव्वाली की महफिल सजाई थी और आज रात रुबीना दिलैक संग कविता कौशिक ठुमके लगाने वाली हैं. बिग बॉस का वीडियो सामने आया है, जिसमें रुबीना और कविता फिल्म गुरु के गाने माय्या माय्या पर डांस कर रही हैं. 

3:55 PM (5 वर्ष पहले)

लॉन्च हुआ बिच्छू का खेल का टाइटल ट्रैक

Posted by :- pallavi

ऑल्ट बालाजी और जी5 की क्राइम थ्रिलर 'बिच्छू का खेल' के धमाकेदार ट्रेलर में अखिल श्रीवास्तव की भूमिका में दिव्येंदु के साथ-साथ जीशान त्रिपाठी, अंशुल चौहान और राजेश शर्मा सहित अन्य उल्लेखनीय कलाकारों ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो एक्शन, थ्रिलर, डायलॉग बाजी, मार-धाड़, दमदार डायलॉग, रिवेंज जैसे शो बिंज-वॉच करना पसंद करते हैं. यह सब एक पैसा-वसूल मसालेदार शो बनाने के लिए काफी है. 'बिच्छू का खेल' का प्रभावशाली ट्रेलर लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने अब दिवाली के शुभ अवसर पर सीरीज से 'बिछुआ’ नामक ट्रैक लॉन्च कर दिया है. यह हाई-ऑन-एनर्जी गीत आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है.

3:10 PM (5 वर्ष पहले)

आमिर खान की बेटी इरा ने भाई के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट

Posted by :- pallavi

आज देशभर के लोग भाईदूज मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स और स्टार किड्स भी पीछे नहीं हैं. भाई दूज के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने और भाई के लिया अपना प्यार जताने के लिए आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी बड़े भाई जुनैद खान के लिए एक स्पेशल और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जुनैद का थ्रोबैक वीडियो है.

2:08 PM (5 वर्ष पहले)

कटरीना के चिकनी चमेली पर ऋतिक रोशन का जबरदस्त एक्शन

Posted by :- pallavi

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं और दुनिया में उनके कई दीवाने हैं. ऋतिक के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक्टर खुद तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ही, साथ ही उनके फैन्स भी उनके लिए अपना प्यार जताने का अलग-अलग तरीका ढूंढ ही लेते हैं. अब ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement
1:55 PM (5 वर्ष पहले)

मीनाक्षी शेषाद्रि: अब कहां है बॉलीवुड की दामिनी?

Posted by :- pallavi

80 और 90 के जमाने में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज मीनाक्षी  57 वर्ष की हो गयी हैं. मिनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह भी बनाई. लेकिन शादी के बाद वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि अब एक्ट्रेस क्या कर रही हैं?

12:58 PM (5 वर्ष पहले)

कैप्टन अली को मिली नॉमिनेट करने की पावर

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन में 6 घरवालों की तकदीर कैप्टन अली के हाथों में होगी. वे अपना फैसला लेते हुए कविता कौशिक, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली को नॉमिनेट करते हैं. अली गोनी का ये फैसला सुन निक्की तंबोली और रुबीना शॉक्ड हो जाती हैं. निक्की गुस्से में कहती हैं उन्हें भरोसा नहीं था अली किसी की बातों में आकर उन्हें नॉमिनेट करेंगे. अली ने साफ कहा कि निक्की कविता के साथ मिलकर उनकी बुराई करती हैं.
 

12:16 PM (5 वर्ष पहले)

आराध्या बच्चन का वीडियो वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

सोशल मीडिया पर छाए आराध्या के इस वीडियो में वे जय सिया राम की भक्ति से सराबोर गाना गा रही हैं. ये वीडियो दिवाली का बताया जा रहा है. वीडियो में आराध्या एथनिक लुक में दिख रही हैं. आराध्या सिंगिंग के साथ डांस भी कर रही हैं. आराध्या का ये वीडियो बेहद क्यूट है. वीडियो में आराध्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को आराध्या का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

 

 

10:49 AM (5 वर्ष पहले)

सनी को पसंद हैं आलू के पराठे

Posted by :- Hansa Koranga

कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का बचपन और पढ़ाई-लिखाई भले ही विदेश में हुई हो, लेकिन सनी दिल से अभी भी पूरी तरह हिन्दुस्तानी हैं. तभी तो खाने के मामले में वो हमेशा भारतीय खाना ही पसंद करती हैं. हमने जब सनी से उनके फेवरेट फूड के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय चटपटा खाना काफी पसंद है. आलू का पराठा, दही और आम का अचार उनका फेवरेट फूड है. खासकर त्योहार के सीजन में तो वो भारतीय खाना ही ज्यादा पसंद करती हैं.
 

10:22 AM (5 वर्ष पहले)

सलमान का मजाक सुन राहुल को हुई टेंशन

Posted by :- Hansa Koranga

सलमान खान ने पहले तो राहुल वैद्य से दिशा परमार के जवाब को लेकर सवाल किया. तभी सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें दिशा का जवाब कैसे मिलेगा वो तो इस वक्त थाईलैंड में हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ. सलमान खान का ये मजाक सुन जहां सभी घरवालों की हंसी छूट गई, वहीं राहुल वैद्य सलमान की बातें सुन टेंशन में आ गए. वे काफी डरे हुए नजर आए और सलमान से ऐसी बातें ना करने को कहा. राहुल को नर्वस होता देख फिर सलमान खान ने मजाक में कहा- क्या लोग थाईलैंड अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ जाते हैं? 

Advertisement
10:20 AM (5 वर्ष पहले)

मामा गोविंदा से सुलह चाहते हैं कृष्णा अभिषेक

Posted by :- Hansa Koranga

मामा गोविंदा के साथ विवाद से दुखी हैं कृष्णा अभिषेक. अब तो उन्हें सिर्फ कपिल शर्मा से आस है. कृष्णा ने कहा- अब तो सिर्फ कपिल ही हमारे बीच का विवाद सुलझा सकता है. जब मामा अगली बार आए तो मुझे बुला लें स्टेज पर और सबके सामने सुलह करने को बोले. हालांकि हम सेलेब्स को इतनी जल्दी शो में रिपीट नहीं करते. लेकिन मुझे लगता है ये 2021 में हो सकता है.

8:25 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बी ने आराध्या को किया बर्थडे विश

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बी ने सोशल मीडिया पर आराध्या को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. अमिताभ बच्चन ने 1 साल से लेकर 9 साल तक की आराध्या की क्यूट तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. सभी तस्वीरों में आराध्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. पोती की इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आराध्या...all my love 💕💕💕🌹.

7:57 AM (5 वर्ष पहले)

आराध्या बच्चन का जन्मदिन आज

Posted by :- Hansa Koranga

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या आज अपना 9वां जन्मदिन मना रही हैं. आराध्या का जन्म 16 नवम्बर 2011 को हुआ था और वह बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. आज उनके 9वें जन्मदिन पर बच्चन परिवार में खुशी का माहौल है. हालांकि कोरोना के चलते उनके बर्थडे पर कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन नहीं किया गया है. 

7:56 AM (5 वर्ष पहले)

शार्दुल पंडित शो से एविक्ट हुए

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस में शार्दुल पंडित का सफर खत्म हो चुका है. नैना सिंह के बाद अब शो से एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बेघर हुआ. शार्दुल के जाने पर सभी घरवाले काफी दुखी नजर आए. सलमान खान ने शार्दुल को उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी. शार्दुल की मां की तबीयत खराब है इसे लेकर भी सलमान खान ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी.