एक्ट्रेस नीतू कपूर काफी समय के बाद दोबारा फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. एक्टर ऋषि कपूर के दुनिया छोड़ जाने के बाद नीतू घर में ही समय बिता रही थीं. हालांकि बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा के प्रोत्साहन के बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ-साथ नीतू कपूर चंडीगढ़ गयी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और वीजे शिबानी दांडेकर इन दिनों बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं. ये जोड़ी रोमांटिक समय बिताने में लगी हुई है. साथ ही खूब मस्ती भी कर रही है. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को मालदीव्स में ही अपना हैप्पी प्लेस मिल गया है.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्टिंग में करियर बनाने के बाद अब कश्मीरा बड़े और छोटे पर्दे से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा आज भी कायम है. कश्मीरा ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. और अब उन्होंने एक नई फोटो शेयर की है. दरअसल कश्मीरा शाह ने अपना वजन कम किया है. इसके बाद उन्होंने नया फोटोशूट करवाया, जिसपर फैन्स के साथ-साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक भी फिदा हो गए हैं.
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभु देवा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरें हैं कि प्रभु देवा जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं. अपने डांस के लिए जाने जाने वाले प्रभु देवा 32 सालों से शोबिज में हैं. काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के चलते भी प्रभु चर्चा में बने रहते हैं.
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कुछ समय पहली ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देश में तो प्यार मिला ही है साथ ही विदेशों में भी इसकी अच्छी कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वीकेंड पर हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है.
बिग बॉस के घर में त्योहारों को सेलिब्रेट करने का सिलसिला जोरों से चल रहा है. कंटेस्टेंट्स ने रविवार को सलमान खान के लिए कव्वाली की महफिल सजाई थी और आज रात रुबीना दिलैक संग कविता कौशिक ठुमके लगाने वाली हैं. बिग बॉस का वीडियो सामने आया है, जिसमें रुबीना और कविता फिल्म गुरु के गाने माय्या माय्या पर डांस कर रही हैं.
ऑल्ट बालाजी और जी5 की क्राइम थ्रिलर 'बिच्छू का खेल' के धमाकेदार ट्रेलर में अखिल श्रीवास्तव की भूमिका में दिव्येंदु के साथ-साथ जीशान त्रिपाठी, अंशुल चौहान और राजेश शर्मा सहित अन्य उल्लेखनीय कलाकारों ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो एक्शन, थ्रिलर, डायलॉग बाजी, मार-धाड़, दमदार डायलॉग, रिवेंज जैसे शो बिंज-वॉच करना पसंद करते हैं. यह सब एक पैसा-वसूल मसालेदार शो बनाने के लिए काफी है. 'बिच्छू का खेल' का प्रभावशाली ट्रेलर लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने अब दिवाली के शुभ अवसर पर सीरीज से 'बिछुआ’ नामक ट्रैक लॉन्च कर दिया है. यह हाई-ऑन-एनर्जी गीत आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
आज देशभर के लोग भाईदूज मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स और स्टार किड्स भी पीछे नहीं हैं. भाई दूज के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने और भाई के लिया अपना प्यार जताने के लिए आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी बड़े भाई जुनैद खान के लिए एक स्पेशल और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जुनैद का थ्रोबैक वीडियो है.
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं और दुनिया में उनके कई दीवाने हैं. ऋतिक के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक्टर खुद तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ही, साथ ही उनके फैन्स भी उनके लिए अपना प्यार जताने का अलग-अलग तरीका ढूंढ ही लेते हैं. अब ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है.
80 और 90 के जमाने में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज मीनाक्षी 57 वर्ष की हो गयी हैं. मिनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह भी बनाई. लेकिन शादी के बाद वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि अब एक्ट्रेस क्या कर रही हैं?
बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन में 6 घरवालों की तकदीर कैप्टन अली के हाथों में होगी. वे अपना फैसला लेते हुए कविता कौशिक, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली को नॉमिनेट करते हैं. अली गोनी का ये फैसला सुन निक्की तंबोली और रुबीना शॉक्ड हो जाती हैं. निक्की गुस्से में कहती हैं उन्हें भरोसा नहीं था अली किसी की बातों में आकर उन्हें नॉमिनेट करेंगे. अली ने साफ कहा कि निक्की कविता के साथ मिलकर उनकी बुराई करती हैं.
सोशल मीडिया पर छाए आराध्या के इस वीडियो में वे जय सिया राम की भक्ति से सराबोर गाना गा रही हैं. ये वीडियो दिवाली का बताया जा रहा है. वीडियो में आराध्या एथनिक लुक में दिख रही हैं. आराध्या सिंगिंग के साथ डांस भी कर रही हैं. आराध्या का ये वीडियो बेहद क्यूट है. वीडियो में आराध्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को आराध्या का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का बचपन और पढ़ाई-लिखाई भले ही विदेश में हुई हो, लेकिन सनी दिल से अभी भी पूरी तरह हिन्दुस्तानी हैं. तभी तो खाने के मामले में वो हमेशा भारतीय खाना ही पसंद करती हैं. हमने जब सनी से उनके फेवरेट फूड के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय चटपटा खाना काफी पसंद है. आलू का पराठा, दही और आम का अचार उनका फेवरेट फूड है. खासकर त्योहार के सीजन में तो वो भारतीय खाना ही ज्यादा पसंद करती हैं.
सलमान खान ने पहले तो राहुल वैद्य से दिशा परमार के जवाब को लेकर सवाल किया. तभी सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें दिशा का जवाब कैसे मिलेगा वो तो इस वक्त थाईलैंड में हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ. सलमान खान का ये मजाक सुन जहां सभी घरवालों की हंसी छूट गई, वहीं राहुल वैद्य सलमान की बातें सुन टेंशन में आ गए. वे काफी डरे हुए नजर आए और सलमान से ऐसी बातें ना करने को कहा. राहुल को नर्वस होता देख फिर सलमान खान ने मजाक में कहा- क्या लोग थाईलैंड अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ जाते हैं?
मामा गोविंदा के साथ विवाद से दुखी हैं कृष्णा अभिषेक. अब तो उन्हें सिर्फ कपिल शर्मा से आस है. कृष्णा ने कहा- अब तो सिर्फ कपिल ही हमारे बीच का विवाद सुलझा सकता है. जब मामा अगली बार आए तो मुझे बुला लें स्टेज पर और सबके सामने सुलह करने को बोले. हालांकि हम सेलेब्स को इतनी जल्दी शो में रिपीट नहीं करते. लेकिन मुझे लगता है ये 2021 में हो सकता है.
बिग बी ने सोशल मीडिया पर आराध्या को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. अमिताभ बच्चन ने 1 साल से लेकर 9 साल तक की आराध्या की क्यूट तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. सभी तस्वीरों में आराध्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. पोती की इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आराध्या...all my love 💕💕💕🌹.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या आज अपना 9वां जन्मदिन मना रही हैं. आराध्या का जन्म 16 नवम्बर 2011 को हुआ था और वह बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. आज उनके 9वें जन्मदिन पर बच्चन परिवार में खुशी का माहौल है. हालांकि कोरोना के चलते उनके बर्थडे पर कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन नहीं किया गया है.
बिग बॉस में शार्दुल पंडित का सफर खत्म हो चुका है. नैना सिंह के बाद अब शो से एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बेघर हुआ. शार्दुल के जाने पर सभी घरवाले काफी दुखी नजर आए. सलमान खान ने शार्दुल को उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी. शार्दुल की मां की तबीयत खराब है इसे लेकर भी सलमान खान ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी.