एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस किया था. अब मोहनीश बहल ने प्रनूतन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि प्रनूतन सबकुछ खुद से हासिल किया है. और वो अभी स्ट्रगल कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा- प्रनूतन ने सबकुछ खुद से किया. सलमान को ये भी पता नहीं था कि ऑडिशन चल रहे थे. वास्तव में उन्होंने मुझे कॉल किया, जब वो फाइनल हो गई. नेपोटिज्म के मुद्दे पर मोहनीश बहल का कहना है कि मुझे पता है इसकी चर्चा तो होगी ही. पर प्रनूतन तो अभी भी स्ट्रगल ही कर रही है. उसने खुद से ही अपनी दूसरी फिल्म हेलमेट पाई जिसको थियेटर में आना बाकी है. कोविड 19 की इस महामारी के हालात में भी सबकुछ डाउट में था, फिर भी उसने सब अपने से मैनेज किया.
बिग बॉस 14 में इस बार कई ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों शो के एक्स-कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने बिग बॉस 14 के घर में बतौर नए कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. इसके कुछ दिन बाद ही अर्शी खान के साथ लड़ाई की वजह से वे निष्कासित कर दिए गए. अब एक बार फिर विकास घर में दाखिल हो गए हैं.
सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ को लेकर चर्चा में हैं. अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सलमान खान बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों ही एक्टर्स फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म को महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. फिल्म का यह फर्स्ट लुक जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है.
ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मुश्किलें बढ़ सकती है. 21 दिसंबर को अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने दोबारा पेश हुए हैं. आज उनसे ड्रग्स मामले में सवाल किए जांगे. मामले में एनसीबी ने दिल्ली के एक डॉक्टर का बयान लिया है. डॉक्टर का बयान एनसीबी ने अदालत में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी करवाया है. डॉक्टर का यह बयान अर्जुन की गिरफ्तारी की ओर भी केस को मोड़ सकता है.
अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी फिल्म कुली नंबर 1 का नया गाना तुझको मिर्ची लगी ट्रैक को रिलीज कर दिया है. हर 90 के दशक के बच्चे, जो डेविड धवन के प्रशंसक हैं उनसे लेकर चाट वालों तक को इस दिन का इंतजार था. करिश्मा कपूर और गोविंदा पर फिल्माया गया यह गाना, बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शुमार है. अब डेविड धवन ने एक बार फिर इस गाने के जरिये सभी को यादों के गलियारों में ले जाकर कुमार सानू और अल्का याग्निक की आवाज के जादू को फिर से दोहराया है जैसा उन्होंने 1994 की क्लासिक में किया था.
एक्टर कार्तिक आर्यन नए प्रोजेक्ट धमाका में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कार्तिक के कैरेक्टर का नाम अर्जुन पाठक है. फिल्म में वो पत्रकार के रोल में हैं. मूवी 2021 में रिलीज होगी. राम माधवानी ने इसे डायरेक्ट किया है. कार्तिक ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- मिलिए अर्जुन पाठक से #Dhamaka. फोटो में वो ब्लू कलर के फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं. चश्मा और लॉन्ग हेयर कार्तिक पर सूट कर रहा है. उनके आउटफिट पर TRTV का बैज लगा है. और शर्ट पर लाल धब्बे लगे हुए हैं.
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल ने सोमवार 21 दिसंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबीर) ऑफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वे साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एनसीबी के दफ्तर पहुंचें. यहां उनसे ड्रग्स कनेक्शन के मामले में पूछताछ की जाएगी. इससे पहले अर्जुन को 16 दिसंबर को एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था लेकिन वे पिछली तारीख को एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंच पाए थे.
हाल ही में नेहा कक्कड़ और उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह की एक फोटो ने लोगों को बड़ा झटका दिया था. इस फोटो में नेहा का बेबी बंप नजर आ रहा था. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रम अकाउंट पर यह फोटो शेयर की थी जिसके बाद नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर फैल गई थी. हालांकि बाद में पता चला कि ये नेहा के अगले वीडियो सॉन्ग का पोस्टर है तो बात शांत हुई. लेकिन यूजर्स इस बार नेहा के इस प्रैंक से खुश नहीं हैं बल्कि उल्टा उन्होंने नेहा कक्कड़ को यह सब बंद करने की सलाह दे डाली है.
एक्टर करणवीर बोहरा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर बेटी होने की खुशखबरी साझा की है. वीडियो में उनके साथ उनकी तीनों बेटियां देखी जा सकती हैं. गोद में अपनी नन्हीं परी को लिए करणवीर बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में काफी कुछ एंटरटेनिंग रहा. जहां एक ओर सलमान खान ने अर्शी खान और राखी सावंत की क्लास लगाई, वहीं रुबीना दिलैक को कैप्टेंसी की नई जिम्मेदारी भी दी गई. वीकेंड का वार के भारी माहौल के बाद सलमान ने थोड़ी मस्ती भी की. नॉमिनेशन हुआ और फिर एपिसोड खत्म होने के दौरान अभिनव शुक्ला की मस्ती भी नजर आई.
करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर ने 20 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब वह चार साल के हो गए हैं. तैमूर के बर्थडे की चर्चा सुबह से ही थी. अब उनकी मां करीना ने बेटे के बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां पेश की है.
मनु पंजाबी के फैंस के लिए ये शॉकिंग खबर है. बिग बॉस के फैन पेज खबरी ने एक ट्वीट कर बताया कि मनु पंजाबी शो से एलिमिनेट हो गए हैं. रिपोर्ट में इसके पीछे मनु की खराब हेल्थ कंडिशन बताई गई है. सोशल मीडिया पर शेयर इस रिपोर्ट के मुताबिक मनु को पैर की दिक्कत है. पैरों की ट्रीटमेंट के लिए मनु को शो छोड़ना पड़ रहा है. लेकिन मनु ठीक होने के बाद वापस शो में एंट्री ले सकते हैं.
ETimes TV को दिए इंटरव्यू में घनश्याम नायक ने कहा- मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है. मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग शुरू कर दी है. मैंने 16 मार्च को आखिरी बार शो के लिए शूटिंग की थी और अब मैंने 16 दिसंबर से 9 महीने बाद इसकी शूटिंग शुरू कर दी है. हां, मेरा ट्रैक वापस लाया गया है और एपिसोड को एक या दो दिन में प्रसारित किया जाएगा. जब लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू हुई, तो 60 साल से अधिक उम्र के अभिनेताओं को शूटिंग करने से रोक पर लगी थी. फिर मेरी एक बड़ी सर्जरी हुई. ऑपरेशन सफल रहा और अब स्वास्थ्य अच्छा है.
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपने पड़ोस की डॉगी बेला के साथ फोटो शेयर की है. वे बेला को गोदी में लिए हुए हैं और उसे प्यार करते नजर आ रहे हैं. मजे की बात तो ये है कि बेला भी विक्की के साथ काफी सहज महसूस कर रही है और विक्की के प्रति प्यार जताती नजर आ रही है. फोटो के साथ विक्की ने कैप्शन में लिखा- Padosan. #Bella. बता दें कि इस तस्वीर को 1 दिनों के अंदर ही 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.