वीकेंड पर इस बार जो शो ऑनएयर होगा उसमें नेहा कक्कड़ दिखाई नहीं देंगी. खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ के शो की डेट्स बाकी के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ क्लैश कर रही थी. उनके अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे, जिनको उन्हें पूरा करना था, इसलिए नेहा कक्कड़ ने इस बार के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग नहीं की है.
सुगंधा कहती हैं कि मैंने ज्यादातर शॉपिंग शादी के लिए ऑनलाइन की है. आप यकीन नहीं करेंगे, मैं अपनी शादी के लहंगे के लिए दिसंबर से ही तैयारियों में जुट गई थी. मैं अपने शादी के आउटफिट को लेकर काफी सतर्क हूं.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कम समय में ही फिल्मों में अपनी खास जगह बनाई. लेडीज वर्सेज रिकी बहल का फ्लर्टी रिकी हो या पद्मावत का अलाउद्दीन खिलजी, रणवीर ने अपने 11 साल के फिल्मी करियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई है. हाल ही में एक स्पोर्ट्स ब्रांड के लॉन्चिंग सेरेमनी में एक्टर ने बॉलीवुड में युवाओं के करियर को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
उनका कहना है कि जब हॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा था तब लोग उनका सरनेम चोपड़ा ठीक तरह से ले नहीं पाते थे और उन्हें 'शपरा' बुलाते थे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, एक्टर कबीर बेदी संग वीडियो कॉल के जरिए जुड़ीं. बता दें कि कबीर बेदी ने 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें वह कहानियां बताएंगे. इस दौरान प्रियंका संग कबीर ने बताया कि उस समय हॉलीवुड में कदम रखना स्टार्स के लिए कितना मुश्किल होता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर उनके बेहतर होने के लिए ट्वीट किया है. वहीं, एक्ट्रेस कविता कौशिक का ट्वीट वायरल हो रहा है.
एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 18 साल की हो गई हैं. 20 अप्रैल 2003 को उनका जन्म हुआ था. अजय-काजोल की बेटी न्यासा 18 साल की उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते केसेज के बीच सोमवार को सरकार ने एक अच्छी खबर दी. सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है. सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है. करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक, सभी ने इस फैसले को सोशल मीडिया पर साझा कर खुशी जताई है.
अभिनेता इरफान खान के निधन को एक साल होने वाला है, लेकिन आज भी उनकी पुरानी तस्वीरें एक्टर के होने का एहसास दिलाती है. इरफान की मौत के बाद से उनके बेटे बाबिल खान ने लोगों को एक्टर की कई दिलचस्प बातों से वाकिफ कराया. उनकी अनसीन फोटोज और उनकी दी हुई सीख के बारे में बाबिल अक्सर बातें साझा किया करते थे. पर कुछ समय पहले बाबिल ने सोशल मीडिया पर पिता से जुड़ी बातों को शेयर करना बंद कर दिया. अब बाबिल ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. सभी टीम मैदान पर अपना दमखम लगाने में जुटे हैं. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम मुंबई लौट गई है. सोमवार को RCB के कैप्टन विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
जानकी ने इस नोट के जरिए बताया कि जब उन्हें बेटे की सर्जरी के बारे में पता चला तो वह अपने आंसू रोक नहीं पा रही थीं, यह जानकर की अगले तीन दिन में उन्हें बेटे को सर्जरी के लिए तैयार करना है, जिसमें उन्हें 7 घंटे तक बिना दूध पिलाए रखना है, क्योंकि सर्जरी के लिए उन्हें जनरल ऐनेस्थिशिया दिया जाएगा.
इसी सब के बीच कुछ टीवी शोज के फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है. टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, शो कुर्बान हुआ, तुझसे है राबता और हमारी वाली गुड न्यूज जो कि अच्छा परफॉर्म कर रहे थे जल्द ही ऑफ एयर होने वाले हैं. खबरें हैं कि ये शोज जून महीने में ऑफ एयर हो जाएंगे. ऐसा क्यों किया जा रहा है इसका कारण भी सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. ऑफिशियली कोई घोषणा नहीं हुई है.
व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कंगना रनौत ने बैकलेस ब्लाउज पहना है, साथ ही गोल्डन जूलरी कैरी की है. बालों को बांधकर गजरा लगाया हुआ है. इसके साथ ही डार्क रेड लिपस्टिक समेत हल्का मेकअप किया हुआ है. बता दें कि क्लच की कीमत केवल 7500 रुपये है. 'पंगा' एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट अपने घर की बालकनी में कराया है.