रोनित रॉय ने कई मौकों पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. अब उन्हीं दिनों के बारे में रोनित ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है. रोनित की माने तो एक समय ऐसा भी था जब उन्हें किसी भी शो में लेने से पहले काफी बार सोचा जाता था.वहीं उन से बेहतर तो जूनियर आर्टिस्ट को समझा जाता है. इस बारे में रोनित कहते हैं- मेरे मैनेजर को एक बार कहा गया था- हम रोनित को क्यों कास्ट करें. जूनियर आर्टिस्ट भी उससे बेहतर होते हैं. उस समय मुझे ये समझ नहीं आया था. लेकिन अब जब समझ आता है तो काफी दुख होता है.
अब उर्मिला मातोंडकर इस बात से खासा खुश हैं कि लोगों ने गलत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कंगना पर तंज भी कसा है और अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है. उर्मिला लिखती हैं- असल भारतीय और देश की उस मीडिया का शुक्रिया जो मेरे साथ लगातार खड़ा रहा. फेक आईटी ट्रोल और प्रोपेगेंडा के खिलाफ ये आप सभी की जीत है. मैं आप सभी की कृतज्ञ हूं. जय हिंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अजय देवगन को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने उनके बेटे युग की तारीफ भी की क्योंकि उसने साफ पर्यावरण की दिशा में बेहतरीन काम किया. वे ट्वीट कर लिखते हैं- आपकी बधाई के लिए शुक्रिया अजय. मुझे ये देख काफी खुशी हुई कि आपने बेटे युग को प्रकृति में इतनी दिलचस्पी है. उन्होंने अपने जन्मदिन को भी प्रकृति को समर्पित कर दिया. इस उम्र में ऐसी जागरूकता सराहनीय है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले अजय देवगन ने अपने बेटे युग का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दिखाया था कि उनके बेटे ने बर्थडे पर पौधारोपण किया था.
इसी साल जनवरी में शबाना आजमी का रोड एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में उस समय फरहान अख्तर भी मौजूद थे लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. वहीं शबाना आजमी को काफी चोट आई थी. उनके चेहरे पर भी चोट लगी थी. एक्सीडेंट इतना तेज था कि एक्ट्रेस बेहोश तक हो गई थीं. अब एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान अपने उस एक्सीडेंट के बारे में बताया है. वे कहती हैं- मैं बेहोश हो गई थी. मुझे बताया गया था कि ये काफी भयंकर था. लेकिन मुझे तो लगता है क्योंकि चोट मेरे दिमाग में लगी थी, इससे ये तो साबित हो गया कि मेरे पास दिमाग है. अब शबाना की यही खासियत है, वे मुश्किल समय में भी खुद को पॉजिटिव रखती हैं और ऐसे मजाक करती रहती हैं.
आजतक से बातचीत के दौरान रणवीर शौरी ने माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म देखने को मिलता है. उनकी नजरों में भी कुछ परिवारों का दबदबा साफ महसूस किया जा सकता है. एक्टर कहते हैं- मैं तो लंबे समय ये मानता हूं कि बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी है. कई स्टार इन लोगों को खुश करने की कोशिश करते हैं. शुरुआत में मैं भी किया करता था. लेकिन फिर छोड़ दिया. मुझे किसी को खुश करने की जरूरत नहीं है.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने गोपी बहू कैरेक्टर को री-क्रिएट किया. वो टोपी बहू बनकर घर के काम करते नजर आए. दरअसल, वो अपने शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में टोपी बहू बनकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना ने कहा- 'हां, मैंने वीडियो देखा और ये वास्तव में मजेदार है. ये मुझे मेरे दोस्तों की याद दिलाता है, जो पहले मुझे सिर्फ मजे के लिए टोपी बहू कहते थे. हम 'एसएनएस' के सीज़न 2 के साथ वापस आ रहे हैं और शो के शुरू होने से पहले हमें वीडियोज, मीम्स के जरिए इतना प्यार मिल रहा है. हमारे शो को ऑफएयर हुए तीन साल हो चुके हैं, लेकिन दर्शक अभी भी हमें याद करते हैं. दर्शकों का यह प्यार ही कारण है कि शो पर इस तरह की मजेदार चीजें बन रही हैं.'
सुशांत सिंह राजपूत का केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है. एनसीबी की कार्रवाई जारी है. अब तक ड्रग्स मामले में 6 आरोपी एनसीबी की न्यायिक हिरासत में हैं. शुक्रवार को तीन आरोपियों बसित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे 29 सितंबर तक टाल दिया है. बसित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत को जमानत नहीं मिली.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. वो सेट से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह से काम किया जा रहा है. सेफ्टी प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर को सोनी टीवी पर प्रीमियर होगा. ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा. मालूम हो कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.
अमिताभ बच्चन कई दिनों से 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके शो के सेट पर सभी की सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. अमिताभ बच्चन अपनी शूटिंग की अपडेट हमेशा देते हैं. वह लगभग रोजाना ही ट्विटर और अपने ब्लॉग पर सेट से शूटिंग की तस्वीरें शेयर करते हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने बताया था कि केबीसी के सेट पर पूरा क्रू किस तरह सेफ्टी गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहा है.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका कैरेक्टर गुत्थी काफी फेमस हुआ था. अब वो इन दिनों शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रहे हैं. वो लगातार शो से जुड़े प्रोमो शेयर कर रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर मेकअप करते हुए और घर के काम करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर पहले कागज पर मेकअप लगाते हैं और फिर उस कागज को अपने चेहरे पर लगाते हैं. ऐसे ही वो अपनी मांग भरते हैं.
एक्टर गुरमीत चौधरी पिछले दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए जयपुर गए हुए थे. अब उनकी शूटिंग खत्म हो चुकी है और वे फिल्म यूनिट के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं. उन्होंने लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग सेट से अपने अनुभव साझा किए हैं. गुरमीत ने कहा- 'पैन्डेमिक में फिल्म को पूरा करना एक चैलेंज था क्योंकि हम मुंबई में शूट नहीं कर रहे थे, हम शहर से बाहर थे. जब आप बाहर शूटिंग कर रहे होते हैं तो आपकी सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि कहीं आपकी टीम का कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित ना हो जाए और ऐसा हुआ तो फिर सभी को 21 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया जाएगा और शूट होल्ड पर चला जाएगा. यह क्रम आगे बढ़ता जाएगा अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी.'
राशि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुचा हसब्निस साथिया सीजन 2 में नहीं होंगी. रुचा ने आजतक से बातचीत में बताया- मैं साथिया सीजन 2 में नहीं हूं, मेरे लिए डेली सोप करना अब आसान नहीं है क्योंकि मेरी छोटी बच्ची है और मैं मेरा पूरा समय उसी को देना चाहती हूं इसलिए मेरे लिए दोबारा सीरियल में काम करना फिलहाल तो पॉसिबल नहीं है. अभी फिलहाल कैमियो का भी कुछ पता नहीं है बस इतना पता है की मैं कोई ऐसा शूट नहीं कर रही हूं और साथिया सीजन 2 का पार्ट नहीं हूं.
आज तक को सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो मिला है. वीडियो में रिया, सुशांत के अलावा एक तीसरा शख्स भी मौजूद है. वीडियो में सुशांत सफेद बोर्ड पर मार्कर से कुछ लिख रहे हैं. सुशांत बोर्ड पर लिख रहे हैं कही-अनकही बातें. इसके साथ सुशांत ने लिखा- RC, SSR, AK. यहां RC का मतलब रिया चक्रवर्ती है, SSR का मतलब सुशांत सिंह राजपूत, हालांकि AK का क्या मतलब है ये अभी मालूम नहीं चला है. जांच एजेंसियों को इस वीडियो से कई सुराग मिलने की उम्मीद है.
संजय दत्त अब अपने पूरे परिवार के साथ हैं. बहुत लंबे समय के बाद आखिरकार संजय अपने बच्चों शहरान और इकरा से मिल गए हैं. देशभर में लॉकडाउन की वजह से संजय दत्त के दोनों बच्चे मां मान्यता के साथ दुबई में थे. यहां तक कि जब संजय दत्त को कैंसर होंने की बात सामने आई तब सिर्फ मान्यता ही वापस मुंबई आई थीं. भारत में रहते हुए दोनों ने अस्पताल के साथ में चक्कर काटे. लेकिन अब दत्त परिवार एक बार फिर एक हो गया है.
सोनू से सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपनी आपबीती शेयर की थी. युवक ने बताया था कि उसने एक्सीडेंट में अपना एक पैर गवा दिया और उसके पास इतने पैसे नहीं कि वो ऑपरेशन करवा सके. वहीं उसने ये भी बताया कि उसके माता-पिता दर्जी हैं, ऐसे में उनके पास भी इतने पैसे नहीं. अब सोनू ने बिना देर किए सिर्फ एक ट्वीट किया और उस युवक की परेशानी को दूर कर दिया. सोनू ने ट्वीट कर लिखा- आपको इसी हफ्ते नया पैर मिलने जा रहा है, अपने माता-पिता को बता दीजिए. सोनू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. एक्टर का इस अंदाज में सभी की मदद करना दिल जीत रहा है. लोग सोनू को अपना भगवान मान रहे हैं.
एक्टर अकुल बालाजी और संतोष कुमार को CCB ने समन भेजा है. दोनों कलाकारों को शनिवार सुबह 10 बजे CCB दफ्तर पहुंचना होगा. केस में अब इन दो एक्टर्स के खिलाफ भी CCB को कई अहम सुराग मिले हैं, ऐसे में उन पर कई तरह के सवालों की बौछार होने वाली है. वहीं बताया जा रहा है कि इसी मामले में पूर्व कांग्रेस MLA के बेटे युवराज से भी पूछताछ की जानी है. उन्हें भी समन भेज दिया गया है.
अब इस बड़े सवाल का जवाब जावेद अख्तर ने दे दिया है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने माना है कि ड्रग्स एक बड़ी समस्या है, लेकिन उनकी नजरों में ये तो एक समाजिक बुराई है जो हर फील्ड में देखने को मिल रही है. वे कहते हैं- मैंने सुना है कि नौजवान लोग इस ड्रग का सेवन करते हैं. लेकिन वो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता है, ये तो एक समाजिक बुराई है जो हर फील्ड में देखने को मिल रही है. मैंने खुद कभी ड्रग्स नहीं देखे हैं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि क्या वैध है और क्या अवैध.
टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी ने 17 सिंतबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने पति मोहित सहगल संग बर्थडे मनाया. मोहित सहगल ने सनाया संग बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसी के साथ मोहित सहगल ने प्त्नी सनाया के लिए एक लव नोट भी लिखा. फोटोज में सनाया और मोहित लिपकिस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री साथ में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सनाया ने क्वीन डिजाइन का केक कट किया.
तारा ने एक क्लोज अप फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'मिडनाइट पोलेरॉयड्स'. तारा की इस फोटो पर आदर ने लिखा- 'मिस यू'. आदर का यह स्वीट रिएक्शन दोनों के बीच बॉन्डिंग को दर्शाने के लिए काफी है. आदर के अलावा सिंगर अरमान मलिक ने भी ब्लैक हार्ट इमोजीज पोस्ट कर रिएक्ट किया है. बता दें आदर जैन, करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन हैं.
अनन्या ने अपना एक वीडिओ और अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें अनन्या पांडे सिर पर नारियल रखे दिखाई पड़ रही हैं और ईशान खट्टर उनकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में अनन्या के एक्सप्रेशन्स रिकॉर्ड करने की कोशिश ईशान कर रहे हैं क्योंकि वह स्थिर रहकर नारियल को संतुलित करने की कोशिश कर रही हैं.
पूजा बनर्जी सीरियल कसौटी में निवेदिता बासु का रोल निभा रही हैं. एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- मैं कसौटी की पूरी टीम को बेहद मिस करूंगी. मैं सैसी निवेदिता बासु को मिस करूंगी. खासकर निवि स्टाइल में साड़ी बांधना. मेरी टीम जो मुझे इस अटायर में तैयार करने में मदद करती थी वो पिछले 5-6 दिनों से रो रही है. मेरी हेयरस्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी टीम ने हमेशा अपना बेस्ट दिया है. मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक और फिल्म के साथ नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर सुधीर मिश्र की बनाई फिल्म सीरियस मैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें नवाजुद्दीन एक आम आदमी के रोल में हैं. ये आम आदमी कुछ बड़ा करना चाहता है और इसके लिए वो दुनिया को बेवकूफ बनाने में भी पीछे नहीं हटता. नवाजुद्दीन इस फिल्म में अय्यन मणि का किरदार निभा रहे हैं.
कृति ने लिखा- 'वे आपके लिए लड़ते हैं, उसके बाद वे एक-दूसरे से लड़ते हैं, एक ना रुकने वाली उथल-पुथल, और अब ये तुम्हारे बारे में नहीं रह गया है यह अब उनके बारे में हो गया है. शायद हमेशा से यही था...' कृति का यह पोस्ट कहीं ना कहीं यही इशारा कर रहा है कि सुशांत की मौत के दोषियों को ढूंढने की कार्रवाई अब कुछ और ही जा पहुंची है. लोगों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी और अब धीरे-धीरे वे अपने मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के वैक्स स्टैच्यू की मांग उनके कुछ फैन्स ने एक पिटीशन के जरिए हाल ही में की और अब उनकी गुहार सुन ली गई है. असनसोल के एक वैक्स स्टैच्यू आर्टिस्ट ने सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू बनाया है और आज उसका चेहरा लोगों को भी दिखा दिया गया. पश्चिम बंगाल के वैक्स आर्टिस्ट सुकांतो रॉय ने फैन्स के दिल की मुराद को पूरा कर दिया है.
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (रामू) भी उर्मिला के सपोर्ट में उतर आए हैं. राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- 'मुझे इसमें नहीं पड़ना है, पर मेरा मानना है कि उर्मिला मातोंडकर ने रंगीला, सत्या, कौन, भूत, एक हसीना थी जैसे फिल्मों में जटिल किरदारों को निभाकर अपनी विविध प्रतिभाओं को साबित किया है.' बता दें उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा के साथ रंगीला जैसी हिट फिल्म में काम कर अलग पहचान बनाई थी. दोनों ने इसके अलावा और भी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रहीं.
सचिन खेडेकर ने ना सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म Netaji Subhas Chandra Bose : The Forgotten Hero में सुभाष चंद्र बोस का ऐसा शानदार किरदार निभाया था कि आज भी दर्शकों के जहन में वो किरदार जिंदा है.अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हलाहल’ के बारे में बात करते हुए सचिन खेडेकर कहते हैं ‘सबसे पहले तो मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि हमारी फिल्म ‘हलाहल’ एक रियल घटना पर आधारित है.
फैंस को ये जानकर दुख होगा कि करण पटेल बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट नहीं करने जा रहे हैं. एक्टर की पीआर टीम ने इसकी जानकारी दी है. पीआर टीम ने साफ कहा कि ये सभी खबरें महज अफवाह हैं. करण पटेल बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं होंगे. वैसे बतौर कंटेस्टेंट तो नहीं लेकिन मेहमान के तौर पर करण पटेल कई बार बिग बॉस हाउस में नजर आ चुके हैं.
कंगना ने इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "खूबसूरत गाना, मैं राजस्थान से बहुत परिचित हूं क्योंकि मैं वहीं से बिलॉन्ग करती हूं. क्षत्रिय कोई जाति नहीं है, ये एक गुण है, क्षत्रियों का गौरवपूर्ण इतिहास और उनका बलिदान मुझे बहुत भावुक और संवेदनाएं दे जाता है, मैं अपनी मातृभूमि को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं और अपनी जिम्मेदारियों का मुझे पूर्णतः एहसास है."
विराट कोहली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं." जिसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, "शुक्रिया विराट. मैं भी तुम्हें और अनुष्का को शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मुझे यकीन है कि आप बहुत अच्छे माता पिता बनेंगे."
इस छापेमारी में तकरीबन 500 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है जिसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था. छापे में 30 से 40 लाख रुपये की ड्रग्स सीज की गई है और पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ चल रही है. क्योंकि अभी NCB पूछताछ कर रही है अतः इनके नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
कोलकाता की जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की मौत हो गई है. उन्हें साउथ कोलकाता स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में मृत पाया गया. शरबरी के परिवारवालों का कहना है कि गुरुवार से ही शरबरी का फोन नहीं लग रहा था. शरबरी के परिवारवालों ने कहा- 'हम गुरुवार को पूरे दिन उससे नहीं मिल पाए. हमें लगा कि शायद वो कहीं गई है. बाद में वह बाथरूम में मिली. हमने तुरंत फैमिली डॉक्टर को बुलाया और उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. शरबरी बहुत सारी दवाएं ले रही थीं.'
पहाड़, झील बैकग्राउंड वाले इस फोटो में इरा हाथों के बल उल्टे पांव खड़ी नजर आ रही हैं. उनका यह परफेकट हैंडस्टैंड देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इरा लिखती हैं- 'मैं ऐसा नुपूर शिकारे के लिए देर तक कर सकती हूं, ताकि वो भी मेरे साथ फ्रेम में आए और कोई हमारी फोटो ले ले. पर अभी ये बेबी स्टेप्स हैं राइट?'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार 17 सितम्बर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वालों की बर्थडे विश छाई हुई थीं. इस मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स ने भी प्रधानमंत्री के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दीं. काफी समय से सोशल मीडिया से गायब चल रहे बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं, जिसका जवाब मोदी ने दिया. इसके जवाब में मोदी ने लिखा, 'बिल्कुल, तुम्हारा सिनेमा को लेकर जूनून बेहद प्यारा है. शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.' मोदी के जवाब को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया.
रंगीला फिल्म में अपनी एक्टिंग और डांसिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना रनौत के साथ जुबानी जंग के बाद बॉलीवुड उर्मिला के सपोर्ट में खड़ा हुआ था. अब उर्मिला ने अपने साथ हुए नेपोटिज्म के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी नेपोटिज्म का समाना करना पड़ा था क्योंकि उस समय कई नए चेहरे भी इंडस्ट्री में लॉन्च हुए थे.
खबरें हैं कि हिना खान, गौहर खान और मोनालिसा रियलिटी शो बिग बॉस 14 के लिए एक प्रोमो शूट करने वाली हैं. शो 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. कंटेस्टेंट्स को जल्द क्वारनटीन में भेज दिया जाएगा. शो के कई सारे प्रोमो सामने आ चुके हैं.
आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आएगी. विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा. विसरा रिपोर्ट से साफ होगा कि सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं. इससे पहले कलीना फॉरेंसिक ने अपनी रिपोर्ट में विसरा रिपोर्ट को निगेटिव बताया था.
अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने फिल्म के कुछ अनसीन फोटोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में अली फिल्म की कास्ट के साथ बोट राइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. ऋचा चड्ढा ने फिल्म की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'कुछ बड़ा नहीं...बस अली फजल कुछ ग्लोबल स्टार्स संग चिल करते हुए'. नीले सूट में अली फजल का लुक शानदार लग रहा है.
इन पोस्ट्स में एक्टर्स के कुछ हैंडरिटन नोट्स हैं जिसमें उन्होंने करियर संबंधित बातें की है. इन्हीं नोट्स में से एक में उन्होंने लिखा- 'समस्याओं को कैसे हल करें' 'सही उत्तर नहीं होता बल्कि बेहतर सवाल होते हैं'. इन नोट्स को साझा करते हुए सुशांत की फैमिली ने कैप्शन में लिखा- 'ड्रग डीलर्स और किलर गैंग के आने से पहले सुशांत की बात सिर्फ करियर और उनके योगदान पर हुआ करती थी'.
रिपोर्ट के मुताबिक, "रणवीर ने डबिंग का काम शुरू कर दिया है और इसी वजह से वो स्टूडियो पर मौजूद थे. उनका वर्क शेड्यूल वापस से सामान्य हो गया है." इस न्यू नॉर्मल में रणवीर ने पूरे एहतियात के साथ काम शुरू कर दिया है. जहां तक उनकी फिल्म जयेशभाई का सवाल है तो इसे जाहिर तौर पर सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा.
जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में काम कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम ने गुरुवार को चलाए गए एक ऑपरेशन में बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाली चेन धर दबोचा है. ये ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक चला है. बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वालों में से एक बड़े सप्लायर का नाम राहिल विश्राम है. रिया चक्रवर्ती जिस केस में फंसी हैं उसी मामले की तहकीकात करते हुए समीर वानखेड़े और उनकी टीम को राहिल की डिटेल्स मिलीं जो कि सीधे तौर पर इस नेटवर्क से कनेक्ट होती हैं. जिसके बाद राहिल के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा गया. गुरुवार को शुरू हुई ये रेड अगले दिन सुबह तक चली जिसके बाद वहां से उच्च क्वालिटी का हशीस (जिसे हिमाचल की मनाना क्रीम नाम से भी जाना जाता है) प्राप्त हुई.
BMC ने कंगना के 48 करोड़ की कीमत वाले दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया जिसकी तकलीफ को कंगना अब तक भुला नहीं पाई हैं. तब से लेकर अब तक कंगना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लगातार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ निशाना साध रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक और इसी तरह का ट्वीट किया जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया पर ऐसा लगता है कि वह शिवसेना को ही संबोधित करते हुए ये ट्वीट कर रही हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य खुलने वाला है. जल्द एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत की वजह का खुलासा करेगी. आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आएगी. विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा. इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात होगी.
एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत केस मे लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए लगातार अपनी तरफ से मुहिम चलाई है. अब जब इस केस में ड्रग एंगल सबसे बड़ा बन गया है, तब फिर शेखर सुमन इस सिलसिले में अपनी तरफ से बयान दे रहे हैं. ड्रग विवाद ने बॉलीवुड को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में रवि किशन और जया बच्चन जैसे नेताओं ने भी एक दूसरे पर तीखे हमले किए हैं. अब शेखर सुमन ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
एक्टर अरशद वारसी अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे कई मौकों पर ऐसी बात कह जाते हैं कि हर कोई हंसने को मजबूर हो जाता है. लेकिन उनकी एक खासियत है. वे बड़ी-बड़ी बातें भी हल्के अंदाज में हर किसी तक पहुंचा देते हैं. एक बार फिर अरशद ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. इस बार उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अनोखी अपील की है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर भी जांच की जा रही है. इस मामले में एक्ट्रेस रकुलप्रीत का नाम भी खबरों में आया. अब अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में उनके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई. कहा गया है कि क्यों उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है.