रविवार को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में कि आज के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फादर्स डे के मौके पर ईशा ने अपने इंस्टा फैन्स संग एक फोटो शेयर की. इस फोटो में लेफ्ट साइड पापा धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, ईशा के राइट साइड में एक्स हस्बैंड भरत हैं. ईशा ने दोनों के ऊपर हाथ रखा हुआ है. और वो कैमरे में हंसती-मुस्कुराती हुईं पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं टीवी के क्यूट कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी प्यार में थे, लेकिन अब वो अलग हो चुके हैं. कपल का ब्रेकअप हो चुका है इसकी कंफर्मेशन खुद कुशाल ने एक स्टोरी शेयर कर दी. हालांकि फिर उनका मन भी बदल गया.
'पापा विराट जैसा दिखता है अकाय...', फादर्स डे पर बेटी वामिका ने लिखा भावुक नोट
आज यानि 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसी हस्तियां हैं जो इस दिन को सेलिब्रेट कर रही है. एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने पिता अजय कुमार शर्मा के साथ-साथ अपने पति विराट कोहली के लिए पोस्ट शेयर की है.
'अब साथ नहीं...', 5 महीने पहले हुआ ब्रेकअप, दर्द में एक्टर, कंफर्म कर डिलीट किया पोस्ट
टीवी के क्यूट कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी प्यार में थे, लेकिन अब वो अलग हो चुके हैं. कपल का ब्रेकअप हो चुका है इसकी कंफर्मेशन खुद कुशाल ने एक स्टोरी शेयर कर दी. हालांकि फिर उनका मन भी बदल गया. दरअसल, कुशाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट कर लिखा- उन सभी लोगों के लिए जिन्हें मैं प्यार करता हूं, बस ये कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं.
Ex हस्बैंड से रूबरू हुईं ईशा देओल, साथ थे पापा धर्मेंद्र, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरे बच्चों के...
देओल परिवार में आज फादर्स डे के सेलिब्रेशन पर लंच साथ होने वाला है. भरत अपनी बेटियों के साथ स्पेशल टाइम एन्जॉय करने वाले हैं. देओल परिवार में आज फादर्स डे के सेलिब्रेशन पर लंच साथ होने वाला है. भरत अपनी बेटियों के साथ स्पेशल टाइम एन्जॉय करने वाले हैं.
न एक्स वाइफ करिश्मा कपूर, न प्रिया सचदेव, कौन संभालेगा संजय कपूर का करोड़ों का बिजनेस?
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 के दिन निधन हो गया. संजय, पोलो खेल रहे थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. 53 साल के संजय, सोना कॉमस्टार के सीईओ थे. संजय का करोड़ों का एम्पायर था. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि संजय के जाने के बाद उनका बिजनेस अब कौन संभालेगा?
माला बेचकर किया गुजारा, क्या हीरोइन बन करोड़ों कमा रहीं मोनालिसा? बोलीं- अरबों में...
महाकुंभ में माला बेचकर सुर्खियों में आईं मोनालिसा अब स्टार बन चुकी हैं. मोनालिसा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई ऑफर्स मिल रहे हैं. मोनालिसा अब एक म्यूजिक एल्बम में नजर आ रही हैं. उनके गाने का वीडियो रिलीज हो चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
aajtak.in